हनीट्रैप केस: पत्नी गई मायके तो BHEL अधिकारी ने युवती से गांठ ली दोस्ती, फिर ऐसे फंसा जाल में

Bhopal Crime: राजधानी भोपाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां पर दो युवतियों और दो पुरुषों ने भेल के एक अफसर को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर उसको पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी. फिर उससे 1.54 लाख रुपये ऐंठ लिये. पुलिस की वर्दी में रेड डालने पहुंचे दो आरोपी और अफसर […]

honey trap, Bhopal Honey Trap, MP News
honey trap, Bhopal Honey Trap, MP News

इज़हार हसन खान

26 Apr 2023 (अपडेटेड: 26 Apr 2023, 04:10 PM)

follow google news

Bhopal Crime: राजधानी भोपाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां पर दो युवतियों और दो पुरुषों ने भेल के एक अफसर को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर उसको पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी. फिर उससे 1.54 लाख रुपये ऐंठ लिये. पुलिस की वर्दी में रेड डालने पहुंचे दो आरोपी और अफसर के साथ मारपीट की. हनीट्रैप का शिकार होने के बाद फरियादी पुलिस की शरण में पहुंचा और अपनी आप बीती सुनाई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दो अज्ञात पुरुष और 2 अज्ञात महिलाओं पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Read more!

पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराने का डर दिखाकर 20 लाख रुपए की डिमांड की. फिर 1 लाख 54 हजार 500 रुपये ऐंठ लिये. भेल अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी जनवरी से तमिलनाडु में पैतृक गांव में है. एक दोस्त के जरिए उनकी युवती से पहचान हुई थी. भेल अधिकारी मंगलवार रात केस दर्ज कराने पहुंचे थे. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आरएस भदौरिया ने बताया कि इस मामले में हमने एक व्यक्ति की पहचान कर ली है. उस पर पूर्व से 4 अपराध दर्ज हैं. दोनों महिलाओं की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस की 5 टीमें इन आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़िए भेल अधिकारी की आपबीती, जो पुलिस को सुनाई…
भेल के ए सेक्टर निवासी 41 वर्षीय एस सेंथिल कुमार ने गोविंदपुरा थाना पुलिस को पूरी आपबीती कह सुनाई…

वह भेल में आर्टिजन की नौकरी करते हैं. उनकी पत्नी की डिलीवरी हुई है, इसलिए वह उनके पैतृक गांव तमिलनाडु गई है. जिस कारण से यह घर पर अकेले रह रहे हैं. इनके एक दोस्त के ज़रिए इसी महीने की 9-10 तारीख को इनकी जान पहचान एक लड़की से हुई जिसने अपना नाम सोनम बताया. सेंथिल की उस लड़की फोन पर बातचीत होना शुरू हो गई.

मेरे घर आई सोनम
मुलाकात के चार-पांच दिन बाद वो लड़की इनसे मिलने इनके घर भी आई. वहीं 15 अप्रैल को लड़की का दोबारा फोन आया और कहा कि मैं आपसे मिलने घर आऊंगी और शाम को 7:00 – 8:00 बजे वह में घर आ गई. उसने बातों-बातों में मुझसे कहा कि मेरी एक मित्र है जिसका नाम पूजा है, जो ग्रेजुएट है. आप उसकी कहीं नौकरी लगवा दो. मैं उसको मिलवा देती हूं. उसके बाद उस लड़की ने कहा कि चलो पूजा को ले आते हैं तो हम दोनों कटारा इलाके की तरफ उस लड़की को लेने गए और कुछ देर बाद उस लड़की को ले आए.

वह लड़की सोनम और पूजा दोनों मेरे भेल स्थित क्वार्टर पर बैठी थीं, रात 10:30 बजे जब मैं बाथरूम गया था. उसी समय किसी ने हमारा दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर दो लोग खड़े दिखाई दिए, जिनमें से एक करीब 30 साल का व्यक्ति था जो पुलिस की यूनिफॉर्म पहना था. वहीं दूसरा लगभग 50 साल का व्यक्ति था. उन्होंने मुझसे कहा कि हमें तुम्हारे घर की तलाशी लेनी है, हमें शिकायत मिली है कि घर में दो-तीन महिलाएं हैं. मैंने उन्हें घर के अंदर घुसने से मना किया तो वह दोनों जबरदस्ती मेरे अंदर घुस गए और जैसे ही उन्होंने घर के अंदर महिलाओं को देखा तो वह दोनों मेरे साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे.

पुलिस की वर्दी पहने युवक की नेमप्लेट पर लिखा था- रवि राज सिसोदिया
पुलिस वाले की वर्दी पर रवि राज सिसोदिया नाम की नेम प्लेट लगी थी. फिर वह दोनों सोनम से पूछताछ करने लगे कि तुम कौन हो और यहां क्या कर रही हो तो सोनम ने कहा कि हम इनके दोस्त हैं और इनसे मिलने आए हैं. उसके बाद उन्होंने पूजा से पूछताछ की तो पूजा ने कहा कि मेरे नाम पूजा है और मैं 16 साल की हूं. यह लोग मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे हैं.

पूजा की बात सुनते ही दोनों लोग मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे और मुझसे कहा कि गोविंदपुरा थाने चलो तुम्हें पास्को एक्ट में जेल भेजेंगे तो मैंने कहा कि मैंने पूजा के साथ कोई गलत काम नहीं किया है. वह झूठ बोल रही है. फिर भी वह दोनों व्यक्ति नहीं माने और मुझे जबरदस्ती थाने ले जाने का बोलने लगे. इसी दौरान सिविल ड्रेस वाले व्यक्ति ने मेरा मोबाइल पर्स और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और कहा कि अब तो तुम्हें थाना चलना पड़ेगा. मैंने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने.

20 लाख की डिमांड की और ढाई लाख पर हुआ सेटलमेंट
फिर इसी बीच दोनों व्यक्तियों ने कहा कि यदि तुम्हें पुलिस कार्रवाई से बचना है तो 20 लाख देना पड़ेंगे तो मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. इसी बीच सिविल ड्रेस वाले व्यक्ति ने सोनम और पूजा को अलग कमरे में ले जाकर बातचीत की. इस दौरान दोनों महिलाएं उससे काफी कंफर्टेबली बातें करती दिखाई दी. ऐसा लग रहा था कि मानो एक दूसरे को पहले से जानती हैं. एक व्यक्ति दोनों महिलाओं से बात करते समय बीच-बीच में फोन पर भी किसी से बात कर रहा था. मैं बहुत डर गया था. पुलिस केस नहीं करने पर मेरा उसे ढाई लाख रुपए में सेटलमेंट हुआ.

मेरे पास इतने पैसे नहीं थे तो मैंने कहा कि मुझे 2 दिन का समय दे दो. मैं व्यवस्था कर दूंगा तो वह लोग नहीं माने और बोले कि पैसे तभी देना पड़ेंगे यदि तुम्हारे पास नहीं है तो किसी से ऑनलाइन पर से मंगा लो. मैंने बोला कि ऑनलाइन पेमेंट नहीं चलाता हूं तो वह नहीं माने. मोबाइल का पासवर्ड खोलने का बोला तो मैंने पासवर्ड नही दिया तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे फिर मैं पासवर्ड बता दिया उसके बाद वह दोनों मेरा मोबाइल चेक कर रहे थे. मेरा एटीएम कार्ड एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यस बैंक का क्रेडिट कार्ड मांग रहे थे. मेरा कार्ड एक्टिव नहीं था.

जान से मारने की धमकी दी तो मैंने उन्हें एटीएम और क्रेडिट कार्ड दे दिए
यह मैंने उन्हें बताया तो वह बोले कि एटीएम कार्ड में यस बैंक क्रेडिट कार्ड दो तो मैंने डर के कारण है दे दिया. उसके बाद उन्होंने मेरे घर की अलमारी खोलकर अलमारी में रखे 23500 रुपये निकलवा लिए. उसके बाद उन्होंने मेरे से एटीएम का पिन पूछा तो मैंने मना किया मैंने बोला कि तुम नहीं बताया तो मैं गोली से उड़ा देंगे तो मैंने डर के मारे अपना एटीएम का पासवर्ड बता दिया क्योंकि एटीएम और क्रेडिट कार्ड का सेम था.

उसके बाद उसने सोनम को अलग कमरे में बुला लिया उसके बाद सिविल ड्रेस वाला व्यक्ति मेरे क्रेडिट कार्ड यस बैंक का कार्ड एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड लेकर चला गया. वर्दी वाला हमारे कमरे में बैठा रहा और मुझे डराता रहा धमकाता रहा .रात करीबन 12:30 बजे सिविल ड्रेस वाला वापस आया और उसने मुझे बताया कि मैंने तुम्हारे एटीएम से दो बार में 10,000 6000 कुल 16000 व यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 60000 55000 कर कुल 115000 निकाल लिए हैं.

मुझे फंसाकर लूटा गया है: पीड़ित
उसके बाद दोनों व्यक्ति मेरे से बोलने लगे कि यदि बात किसी को बताया या कहीं पर कोई शिकायत करी तो तुम्हें झूठे केस में फंसा कर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे. उसके बाद दोनों व्यक्ति मेरे घर से जाने लगे तो उन्होंने उन महिलाओं से बोला कि तुम लोग हमारे जाने के बाद आना थोड़ी देर बाद दोनों महिलाएं भी चली गई. मैं दो-तीन दिन तक काफी मानसिक रूप से परेशान था कि मुझे कैसे फंसा कर लूट लिया गया मुझे पूरा भरोसा है कि महिलाओं ने मुझे अपना गलत नाम बताया होगा सामने आने पर पहचान लूंगा.

    follow google news