पूर्व CM शिवराज की बधाई का मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैसे दिया जवाब?

मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. राजधानी भोपाल में नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देने हजारों की तादाद में में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी बड़ी हस्तियों से लेकर सामान्य लोग भी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर डॉ मोहन यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

mohan yadav mp new cm madhya pradesh new cm mp new chief minister mohan yadav mp cm shivraj singh chauhan ex cm mp
mohan yadav mp new cm madhya pradesh new cm mp new chief minister mohan yadav mp cm shivraj singh chauhan ex cm mp

एमपी तक

15 Dec 2023 (अपडेटेड: 15 Dec 2023, 06:58 AM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. राजधानी भोपाल में नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देने हजारों की तादाद में में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी बड़ी हस्तियों से लेकर सामान्य लोग भी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर डॉ मोहन यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डॉ मोहन यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया पद ग्रहण करने की बधाई दी. इसके रिप्लाई में सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम का आभार जताया.

Read more!

शपथ ग्रहण के दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर डॉ मोहन यादव जी और उप मुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा जी और राजेंद्र शुक्ल जी को हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मोहन यादव जी नेतृत्व में सशक्त, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प साकार होगा. बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!

इस ‘X’ पोस्ट के रिप्लाई में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से लिखा,  ”आदरणीय बड़े भाईसाहब शिवराज सिंह चौहान जी, आपके आशीर्वचनों के लिए हृदय से से आभार. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में जिस विकास यात्रा को आपने प्रारंभ किया, उसे उसी से हम सभी मिलकर आगे ले जाएंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 13 दिसंबर को राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ें: MP में कब होगा CM मोहन कैबिनेट का विस्तार? सामने आया ये बड़ा अपडेट

    follow google newsfollow whatsapp