BJP में कब तक जारी रहेगी बगावत? हर दिन बढ़ रही बागियों की लिस्ट, जानें कौन हैं ये बागी

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज 5 महीनें का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी चुनाव की तैयारियों को लेकर मुस्तैद हैं. चाहे पुराने नेताओं को मनाने का काम हो या फिर नए नेताओं की पार्टी में एंट्री कराने की हो, लेकिन भाजपा की चुनाव से पहले बागियों ने मुश्किलें बड़ा […]

How long will the rebellion continue in BJP? The list of rebels is increasing every day, know who are these rebels
How long will the rebellion continue in BJP? The list of rebels is increasing every day, know who are these rebels

अमन तिवारी

• 12:03 PM • 10 Jun 2023

follow google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज 5 महीनें का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी चुनाव की तैयारियों को लेकर मुस्तैद हैं. चाहे पुराने नेताओं को मनाने का काम हो या फिर नए नेताओं की पार्टी में एंट्री कराने की हो, लेकिन भाजपा की चुनाव से पहले बागियों ने मुश्किलें बड़ा दी हैं. दीपक जोशी के बाद मानों कांग्रेस में जाने के लिए कई पुराने और नाराज भाजपा नेता आतुर नजर आ रहे हैं. हर रोज किसी न किसी बड़े नेता की नाराजगी सामने आती ही रहती है. जिस कारण बीजेपी की चुनावी साल में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Read more!

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बुंदेलखंड से इस बार चुनावी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि सबसे ज्यादा पार्टी से बगावत के संकेत इसी क्षेत्र से मिलते दिखाई दे रहे हैं. 2020 सरकार परिवर्तन के समय भले सागर की सुर्खी से गोविंद सिंह और बड़ामलहरा से प्रदुम्न सिंह लोधी और दमोह से राहुल ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया हो लेकिन इस विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े बीजेपी नेता कांग्रेस के संपर्क में बने हुए हैं और अंदरखाने में राजनीतिक उठापठक जारी है.

निवाड़ी से बज रहा बगावत का बिगुल
पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधू और भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. तभी से उनके उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि परिस्थिति चाहे कुछ भी हो वह निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी. रोशनी यादव ने कांग्रेस में जाने के संकेत भी दे दिए हैं. उन्होंने MPTAK से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, कुछ समय में स्थिति साफ हो जाएगी कि वे किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगी.

ये भी पढ़ें:  रोशनी यादव की कमलनाथ के साथ वायरल हुई फोटो, बीजेपी में मची खलबली

नारायण सिंह कुशवाहा ने दे दी खुलकर चेतावनी
नारायण सिंह कुशवाह के बयानों के बाद बीजेपी की गुटबाजी एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई है. पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर पार्टी समीक्षा गुप्ता को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट देगी तो वे पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर समीक्षा गुप्ता को टिकट मिलता है, तो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस जीतेगी. एक तरफ जहां बीजेपी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अपना किला मजबूत करने की कोशिश कर रही है वहीं पुराने कार्यकर्ताओं की नाराजगी कहीं भाजपा को ही भारी न पड़ जाए.

अनूप मिश्रा ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोकी
लंबे समय से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भानजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि इस बार पार्टी ने उनको उनकी मनचाही सीट से टिकट नहीं दिया तो वे परिस्थति के अनुसार अलग निर्णय भी ले सकते हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन पर पूरे ग्वालियर शहर में बड़े-बड़े होर्डिग और पोस्टर लगाए गए और उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की गई. पार्टी सूत्रों अनुसार अनूप मिश्रा इस बार टिकट को लेकर पूरी तरह से मोलभाव करने की कोशिश कर रहे हैं, और अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी छोड़ने की चेतावनी भी उनके कैंप से आ रही हैं. हालांकि खुद उन्होंने अभी इस संबंध में अपने इरादे खुलकर जाहिर नहीं किये हैं.

ये भी पढ़ें:  दिग्विजय ने डाला बुंदेलखंड में डेरा, इस बड़े नेता की ‘घर वापसी’ की कोशिश, मुलाकात के बाद चर्चाएं शुरू

भंवर सिंह ने सिंधिया को बताया बर्बादी का जिम्मेदार
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत लगातार पार्टी के खिलाफ मुखर हैं. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला था, उन्होंने कहा है कि मप्र में भाजपा की खराब हालत के लिए सिंधिया जिम्मेदार हैं और भाजपा में अब जमीनी कार्यकर्ता और असली नेताओं की पूछ परख खत्म हो गई है. इसी के बाद से उनकी पार्टी से नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं. तभी से ही पार्टी की सीनियर लीडरशिप भंवर सिंह को मनाने की कोशिश कर रही है.

राजेंद्र सिंह मोलकपुर को राज्यमंत्री का दर्जा, लेकिन तस्वीरें कांग्रेस के अजय सिंह के साथ
सिधिंया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत की विधानसभा क्षेत्र सुर्खी में इन दिनों राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेंद्र सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर सोशल मोडिया पर जैसे ही सामने आई वैसे ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई, राजेंद्र सिंह की फेसबुक पोस्ट की बात करे तो पिछले लंबे समय से वो सुर्खी विधानसभा को लेकर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अंदरखाने से ही मिशन सुर्खी की तैयारियों में लगे हुये हैं.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ की महिलाओं से अपील, बोले ‘शिवराज के बहकावे में न आएं, 1500 रुपए महीने वाली ही असली स्कीम’

    follow google newsfollow whatsapp