Guna news: मध्यप्रदेश के गुना में 75 साल के बुजुर्ग व्यक्ति पर सैकड़ो मधुमक्खियों ने एक साथ हमला कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग की जान पर बन आई. बुजुर्ग इमरत हरिजन दर्शन करने के लिए हनुमान टेकरी मंदिर पर पहुंचे थे. वहां बनी पानी की टंकी पर मधुमक्खियों के कई सारे छत्ते लगे हुए थे. किसी शरारती तत्व ने उन छत्तों को छेड़ दिया जिसके बाद सैकड़ों मधुमक्खियां मंदिर पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर टूट पड़ी. इसी दौरान बुजुर्ग इमरत हरिजन मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आ गए.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय बुजुर्ग इमरत हरिजन मंदिर में दर्शन करने के लिए अशोकनगर से गुना गए हुये थे. मंदिर पर स्थित पानी की टँकी पर मधुमक्खियों के बड़े बड़े छत्ते लगे हुए हैं. किसी ने मधुमक्खियों के छत्तों से छेड़छाड़ कर दी जिससे मधुमक्खी भड़क गई. मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग इमरत हरिजन बुरी तरह से घायल हो गए .
बुजुर्ग के शरीर से निकाले गए 100 से ज्यादा डंक
घायल बुजुर्ग इमरत हरिजन को लेकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे जब डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया तो वो ये देखकर हैरान रह गए. कि बुजुर्ग के शरीर के हर हिस्से पर मधुमक्खियों के डंक मौजूद थे. डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट कर बुजुर्ग के शरीर से 100 डंक निकाले बुजुर्ग का ट्रीटमेंट अभी भी चल रहा है. लेकिन अब उनकी हालात खतरे से बाहर है.
महीने भर के भीतर दो लोग गवा चुके जान
मधुमक्खियों के हमले से पिछले डेढ़ महीने में दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. चाचौड़ा में अंतिम संस्कार में शामिल एक रिटायर्ड .पुलिसकर्मी पर मधुमक्खियों के हमले में जान गंवा चुके है. पिदले दिनों जिले के राघोगढ़ इलाके में स्थित NFL प्लांट में सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमे कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एनएफएल में एक मजदूर को मधुमक्खियों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: श्योपुर: लाखों रूपये कीमत के पुलिस ने बरामद किए मोबाइल, जाने कैसे हुए थे चोरी?
ADVERTISEMENT