MP News: चांद पर बहुत सारे गाने और शायरी तो आपने खूब सुनी होंगी. हिंदी फिल्मों में भी कोई प्यार में चांद-तारे तोड़ लाने का वादा करता है तो कोई चांद की सैर पर चलने की बात कहता हुआ दिखाई देता है. यानी चंद्रमा एक उपग्रह होने के अलावा इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इज़हार करने में भी अहम भूमिका निभाता है. आप सोचेंगे कि आखिर यहां पर चांद की चर्चा क्यों हो रही है तो हम आपको बताए देते हैं, कि मध्य प्रदेश के धार जिले में पति ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह में चांद पर जमीन गिफ्ट की है.
ADVERTISEMENT
धार के टैक्स सलाहाकार एडवोकेट कपिल माहेश्वरी अपनी धर्म पत्नी के लिए भी कुछ इसी अंदाज से अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. आज 19वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर अपनी पत्नी को चांद पर एक एकड़ की जमीन गिफ्ट की है, जिससे वह बहुत खुश हैं. यह जमीन उन्होंने न्यूयॉर्क की इंटरनेशनल कम्पनी लूनर से ऑनलाइन खरीदी है. अब उसका सर्टिफिकेट भी आ गया है.
नेट पर सर्च करना शुरू किया तो चांद पर जमीन बेचने वाली कंपनी का पता चला
पति ने कहा- ‘कुछ समय पहले मैं ऐसे ही नेट पर सर्च कर रहा था, कहीं मैंने पढ़ा की दिल्ली के शख्स ने चांद पर जमीन गिफ्ट की जानकारी निकालना स्टार्ट की तो धीरे-धीरे प्रोसेस पता चलती गई. अमेरिका की एक कंपनी लूनर जो न्यूयॉर्क में स्थित है. वह चांद पर जमीन बेच रही है तो फिर मैंने 1 एकड़ के लिए अप्लाई कर दिया.’
‘1 महीने की प्रोसेस के बाद हम जमीन ले पाए. मैं चाहता था कि पत्नी को कुछ यूनिक गिफ्ट किया जाए. वाइफ को नॉर्मल गिफ्ट तो हर कोई देता है तो मैंने ऐसा सोचा कि चांद-तारे तोड़कर तो नहीं ला सकते. पर चांद पर जमीन गिफ्ट कर सकते हैं जो ताउम्र याद रहे. ऐसी कुछ यादगार चीज के लिए मैंने जमीन चांद पर खरीदी समाज में सब खुश है. सबको अच्छा लग रहा है और आश्चर्य हो रहे हैं.’
खुशी के मारे उछलने लगी पत्नी, बोली- ये स्पेशल गिफ्ट
‘मुझे बहुत बढ़िया गिफ्ट मिला है हम अक्सर बातें तो किया करते थे, मुझे हमेशा बोलते थे, मैं तेरे लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट दूंगा और शादी को 18 साल हो गए. इन 18 सालों में बहुत सारे गिफ्ट मिले पर मेरे लिए चांद पर जमीन लेना बहुत बड़ी बात है. मेरे लिए तो यही मेरे लिए चांद है यह जहां है. वही मेरा आशियाना और सबसे बढ़िया यही है कि मेरे लिए वहां पर इन्होंने कुछ लिया और मेरा सबसे बढ़िया गिफ्ट यही रहा है.
‘मेरी सबसे अच्छी एनिवर्सरी 19वीं एनिवर्सरी कंप्लीट हुई है. मेरे पति केयरिंग एवं लविंग पर्सन हैं, अब उनके लिए और मैं क्या शब्द बोल सकती हूं. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कभी गिफ्ट मिलेगा या ऐसा कुछ होगा भी मेरे लिए तो अमेजिंग गिफ्ट है. इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.’
ये भी पढ़ें: सुहागरात से पहले दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, बिना विदाई के मंडप में बैठी रही दुल्हन
ADVERTISEMENT