पति को मारकर भाग गया था बॉयफ्रेंड, पुलिस और पत्नी ने पकड़ने के लिए अपनाई ऐसी ट्रिक कि हर कोई हैरान!

विदिशा में खरीफाटक इलाके में पत्नी के प्रेमी दीपक लाड़िया ने बबलू ढीमर की चाकू मारकर हत्या कर दी. अवैध संबंधों के चलते हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने चतुराई से दीपक को गिरफ्तार किया.

Vidisha
Vidisha

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को हैरान कर दिया है. खरीफाटक जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात में एक महिला के अवैध संबंधों के चलते उसके पति की जान चली गई. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यह घटना विदिशा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खरीफाटक की है. मृतक बबलू ढीमर की पत्नी का भोपाल निवासी दीपक लाड़िया के साथ अवैध संबंध था.

जानकारी के मुताबिक, बबलू ने अपने घर से भागने की कोशिश कर रहे दीपक को रोकने की कोशिश की. गुस्से में आकर दीपक ने बबलू पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल बबलू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी को?

हत्याकांड के बाद दीपक मौके से फरार हो गया. वह लगातार महिला के फोन पर संपर्क कर बबलू की हालत पूछ रहा था. महिला को यह नहीं पता था कि उसके पति की मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस स्थिति का फायदा उठाया. उन्होंने महिला से कहकर दीपक को मिलने के लिए बुलवाया. जैसे ही दीपक ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास पहुंचा, सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया.

पुलिस का बयान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों से जुड़ा है. उन्होंने कहा, "पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अब जेल में है, और मामले की गहन जांच जारी है."

    follow google news