Crime News: इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स पत्नी की हत्या करने की फिराक में था, लेकिन खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी के हाथ में पिस्टल देखकर हर कोई हैरान रह गया था. आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है.
ADVERTISEMENT
ये मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. इस इलाके में रहने वाला एक शख्स पत्नी की हत्या करना चाहता था. इसके लिए उसने पत्नी पर गोली भी चलाई, लेकिन गनीमत रही कि पिस्टल से गोली निकल नहीं पाई. इसके बाद आरोपी खुद ही पिस्टल लेकर थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी दी.
पत्नी पर चलाई गोली
विजयनगर थाना इलाके में रहने वाले 48 वर्षीय पंकज बढ़ाने का अपनी पत्नी के साथ आये दिन विवाद होता था. उसने पुलिस को बताया कि लंबे समय से विवाद चल रहा था. आये दिन उसकी पत्नी माता-पिता से विवाद कर रही थी. लगातार घर में हो रहे लड़ाई-झगड़े से वह परेशान हो गया था. उसने पत्नी से परेशान होकर कुछ दिनों पहले ही यह पिस्टल और दो गोलियां खरीदी थी. इसके बाद पत्नी को मारने के बंदूक चलाई, लेकिन जब वह अपनी पत्नी पर हमला कर रहा तो गोली पिस्टल में अटक गई.
काउंसलिंग के जरिए सुलझेगा विवाद
पंकज बढ़ाने अपने साथ एक भरी हुई पिस्टल लेकर खुद ही विजय नगर थाने पहुंचा था. थाना प्रभारी के सामने पिस्टल रखकर बोला कि वह उसकी पत्नी को मारना चाहता है. इसके बाद थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने तुरंत पंकज से वह पिस्टल ली और उसके अंदर दो जिंदा कारतूस को निकाला. तब पंकज ने सारा वाकया पुलिस को बताया. पुलिस ने पिस्टल जप्त कर आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद को काउंसलिंग कर सुलझाने की बात की है.
ये भी पढ़ें: खूंखार हुए लंगूर ने 40 लोगों को काट खाया, दहशत में लोग, नगर पालिका ने पकड़ने के लिए बनाया ये प्लान
ADVERTISEMENT