एमपी की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मर्जी से दूसरे धर्म में शादी करने वाली लड़कियों के बारे में विवादित बयान दिया. साध्वी प्रज्ञा कहती है कि ऐसी बेटियों की “टांग तोड़” देनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान दिया है. उन्होंने कहा “अगर हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने की कोशिश करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कसर मत छोड़ना. क्योंकि जो संस्कारों से नहीं मानती, जो बातों से नहीं मानती है, उसको ताड़ना देनी पड़ती है.”
बेटियों पर कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटना चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि माता‑पिता को अपनी संतान के भले के लिए कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. “अपनी संतान है उसके भले के लिए यदि आपको मारना-पीटना पड़े तो आप इसमें भी पीछे मत हटिए क्योंकि माता‑पिता जब बच्चों को प्रताड़ना देते हैं तो बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए देते हैं, उनको टुकड़ों में कटने मरने के लिए नहीं देते.”
साध्वी ने बेटी‑बचपन और शादी को भी जोड़कर टिप्पणी की और कहा, “जब एक बिटिया पैदा होती है तो माताएं प्रसन्न हो जाती हैं और कहती हैं हमारे घर में लक्ष्मी, सरस्वती आई हैं. सब लोग बधाई देते हैं. लेकिन, जब वो बड़ी होती है तो मियांइन बनने के लिए चल देती है.”
कौन हैं साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद हैं और राजनीति में अक्सर चर्चा में रहती हैं. साल 2008 के मालेगांव बम धमाके केस में उन पर आरोप लगे थे लेकिन हाल ही में उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया. उन्होंने इसे अपनी और देशभक्तों की जीत बताया था. साध्वी प्रज्ञा के कई बयान विवादित रहे हैं, जैसे गैर‑हिंदुओं के खिलाफ सख्ती की बात करना और घरों में हथियार रखने की सलाह देना. उनकी बातें कई बार विवादों का कारण बनती हैं, इसलिए वे लोगों के बीच समर्थन और आलोचना दोनों पाती हैं.
ये भी पढ़ें: MP: मैहर में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, जल कर राख हो गया लाखों का सामान
ADVERTISEMENT