इमरती देवी ने इशारों में नरोत्तम मिश्रा को बताया ‘दुश्मन’, कहा- इसलिए हार जाती हूं चुनाव…

Imarati Devi News: अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली और ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकर्ता संवाद में ग्वालियर पहुंची थीं. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए बताया कि कौन उनका दुश्मन है, जो उन्हें चुनाव में हरवा देता है.

Imarti Devi Narottam Mishra as 'foe', Amit Shah's workers dialogue, reveals reasons for election losses, Imarti Devi, Amit Shah, Election Loss

Imarti Devi Narottam Mishra as 'foe', Amit Shah's workers dialogue, reveals reasons for election losses, Imarti Devi, Amit Shah, Election Loss

सर्वेश पुरोहित

26 Feb 2024 (अपडेटेड: 26 Feb 2024, 11:14 AM)

follow google news

Imarati Devi News: अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली और ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकर्ता संवाद में ग्वालियर पहुंची थीं. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए बताया कि कौन उनका दुश्मन है, जो उन्हें चुनाव में हरवा देता है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इमरती देवी अपने समधी से हार गई थीं. उनसे लोकसभा चुनाव पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टिकट मिला तो चुनाव लडूंगी.

Read more!

इमरती देवी ने नाम लिए बगैर इशारों ही इशारों में पार्टी के ही वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर या कटाक्ष किया है यह सियाशी हल्को में चर्चा है क्योंकि इमरती और नरोत्तम मिश्रा के बीच के टकराहट के पहले भी कई बयान आ चुके हैं. आपसी टकराहट के चलते 2023 के चुनाव में दोनों ही नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा था. इमरती अपने समधी सुरेश राजे से दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा था.

देखिए खास VIDEO

ये भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका! कमलनाथ की समर्थक इस बड़ी नेता ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

एक बार फिर से इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा तो जाहिर कर दी है, लेकिन जिस लोकसभा क्षेत्र से इच्छा जाहिर कर रही है. उसी लोकसभा क्षेत्र भिंड दतिया की एक विधानसभा सीट दतिया से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी चुनाव लड़े थे और हार मिली थी. अब इमरती के ऐसे बोल का आने बाले समय में क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो समय ही बतायेगा. जब उनसे लोकसभा चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टिकट मिला तो चुनाव लडूंगी. दुश्मन पीछे पड़ जाते है तो हार जाती हूं.

इमरती के इस बयान के राजनीतिक हलकों में मायने निकलना शुरु हो गए है. सियासी विश्लेषकों का कहना है कि इमरती का निशाना उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर था. हालांकि इमरती देवी ने किसी का भी नाम नहीं लिया. लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के बाद एक बार फिर इमरती ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp