MP Weather: पहाड़ों की तरह ठिठुर रहा MP, शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक! छतरपुर-दतिया में IMD का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को भी कुछ जिलों में कोल्ड-डे रहने का अनुमान जताया है, वहीं कई जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

MP Weather, Madhya pradesh weather, winter weather, fog in madhya pradesh, severe cold day, madhya pradesh temperature, weather information, Bhopal News in Hindi, Latest Bhopal News in Hindi, Bhopal Hindi Samachar
MP Weather, Madhya pradesh weather, winter weather, fog in madhya pradesh, severe cold day, madhya pradesh temperature, weather information, Bhopal News in Hindi, Latest Bhopal News in Hindi, Bhopal Hindi Samachar

एमपी तक

27 Jan 2024 (अपडेटेड: 27 Jan 2024, 04:06 AM)

follow google news

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है और हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. सर्द हवाओं से लोग परेशान हैं. वहीं घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को भी कुछ जिलों में कोल्ड-डे (Cold Day) रहने का अनुमान जताया है, वहीं कई जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

Read more!

मौसम विभाग ने शनिवार को खंडवा, खरगौन, मउगंज, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में कोल्ड डे रहने का अनुमान जताया है. वहीं सिवनी, छतरपुर, निवाडी, दतिया और भिंड जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं घने कोहरे का भी अलर्ट है.

कहां रहा सबसे कम तापमान?

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. सिवनी में शीत लहर का प्रभाव  रहा और कड़ाके की ठंड देखी गई. वहीं खंडवा, खरगौन और दतिया में कोल्ड डे रहा. मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान शहडोल जिले के कल्याणपुर में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं छतरपुर के बिजावर में 3.3, शाजापुर के गिरवर में 3.4, अशोकनगर की आंवरी में 3.6 डिग्री और शिवपुरी के पिपरसमा में 3.8 डिग्री और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दतिया में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. दतिया का अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर कोहरे की वजह से विजिविलिटी घटकर 50-500 मीटर के बीच रह सकती है. ग्वालियर जिले में मध्य से घने कोहरे का अलर्ट है. कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: MP Weather: बर्फीली हवाओं की चपेट में मध्य प्रदेश, सिवनी-खजुराहो में शीतलहर का अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp