कांग्रेस में जाने के सवाल पर इमरती देवी ने MP Tak पर दिया बड़ा बयान, मुझे कोई ऑफर…

MP News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में मची भगदड़ के बीच सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का बड़ा बड़ा बयान सामने आया है. MP Tak के सवाल पर लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने कहा- मुझे कोई ऑफर दे ही नहीं सकता, कांग्रेस की तरफ से अगर ऑफर […]

Imarti Devi, इमरती देवी, mp congress, mp bjp
Imarti Devi, इमरती देवी, mp congress, mp bjp

सर्वेश पुरोहित

• 03:35 PM • 11 May 2023

follow google news

MP News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में मची भगदड़ के बीच सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का बड़ा बड़ा बयान सामने आया है. MP Tak के सवाल पर लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने कहा- मुझे कोई ऑफर दे ही नहीं सकता, कांग्रेस की तरफ से अगर ऑफर आएगा भी तो वो पहले सिंधिया जी के पास जाएगा. इमरती देवी ने साफ इनकार किया कि मुझे कांग्रेस की तरफ से उनको कोई ऑफर दे ही नहीं सकता. पार्टी में घर वापसी का अगर ऑफर आएगा भी तो वह महाराज के पास जाएगा.

Read more!

कमलनाथ और कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने तंज कसते हुए कहा- हनुमान भक्त हैं, तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिर गई. इमरती देवी ने डबरा को जिला बनाने की मांग रखी है. बोलीं- ‘अपने क्षेत्र का विकास हर कोई चाहता है, डबरा जिला बनना चाहिए, मैंने मुख्यमंत्री से कहा है, महाराज से भी मांग रखी है.’ डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री को फर्जी बताने पर बोलीं- ये हमें नहीं पता वो फर्जी हैं या नहीं, ये बात गोविंद सिंह जानें.

दरअसल इमरती देवी डबरा को जिला बनाने की मांग को लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंची थी. इस मौके पर जब उन्होंने पूछा गया कि कमलनाथ तो हनुमान भक्त हैं तो इमरती देवी बोली कि अगर वो हनुमान भक्त होते तो उनकी सरकार नहीं गिरी होती. बता दें कि इमरती देवी ने दो दिन पहले नारी सम्मान योजना के लाॅन्च को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, वह क्या नारी का सम्मान करेंगे.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी में कई नेताओं ने बागी रुख अख्तियार किया है. कांग्रेस के कई नेता तो यह भी दावा कर रहे हैं. सिंधिया समर्थक भी उनके संपर्क हैं. हालांकि सिंधिया समर्थक किसी नेता ने अभी तक पार्टी विरोधी कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: सिंधिया जहां से हारे थे चुनाव, वहीं बागेश्वर बाबा ने उनके कान में फूंक दिया ये मंत्र

ये भी पढ़ें:  बीजेपी ने नारी सम्मान योजना को बताया कांग्रेस का नया फ़रेब, इमरती ने याद दिलाया पुराना ‘दर्द’

    follow google news