सीएम शिवराज के गृह जिले में कोटवारों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन, सरकार से मांग रहे हैं ये हक

Sehore news:  सीएम शिवराज के गृह जिले में कोटवारों ने अनोखा विरोध किया है. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे ग्राम कोटवारों ने आज अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. 10 मार्च से जिले के 1046 ग्राम चौकीदार कामबंद हड़ताल पर हैं. मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार […]

In CM Shivraj's home district, the Kotwars performed half-naked, demanding this right from the government
In CM Shivraj's home district, the Kotwars performed half-naked, demanding this right from the government

नवेद जाफरी

15 Mar 2023 (अपडेटेड: 15 Mar 2023, 03:11 PM)

follow google news

Sehore news:  सीएम शिवराज के गृह जिले में कोटवारों ने अनोखा विरोध किया है. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे ग्राम कोटवारों ने आज अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. 10 मार्च से जिले के 1046 ग्राम चौकीदार कामबंद हड़ताल पर हैं. मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के आवहन पर कोटवार धरना दे रहे हैं. कोटवार परमानेंट नहीं हैं. कोटवार कभी रिटायर भी नहीं होते हैं. लंबे वक्त से कोटवार वेतन बढ़ाने, आवागमन भत्ता देने सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने की मांग कर रहे हैं.

Read more!

इधर प्रदेश सरकार के अडिय़ल रवैये से तंग कोटवार प्रतिदिन अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश भर में कोटवार संघ का प्रदर्शन चल रहा है. कोटवार अपनी मांगो को लेकर 10 मार्च से ही हड़ताल पर है. इस प्रदर्शन के पहले प्रदेश सरकार के के खिलाफ मानव श्रंखला बनाते हुए झोली फैलाकर भीख भी मांगी थी. कोटवारों ने आज अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की है.

मंगलवार को गेंहूं का भूसा, लकड़ी का बुरादा, रेत और पेड़ के सूखे पत्ते खाकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने हालातों से अवगत कराया है.

अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
कोटवार  अपनी मांगों को लेकर 10 मार्च से  लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्राम कोटवारों ने सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए अनोखा विरोध जताया है. बड़ी संख्या में मौजूद ग्राम कोटवारों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. इसके पहले भी पत्तलों पर रखकर गेंहु का भूसा,लकड़ी का बुरादा बालूरेत और पेड़ के सूखे पत्ते खाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने हालातों से अवगत कराया है. सरकार की बेहरमी के चलते आर्थिक रूप से कमजोर कोटवारों ने गांवों में लाडली बहना योजना की डोंढी पीटकर सूचना देने से भी इंकार कर दिया है. आक्रोशित कोटवारों ने सरकार के फरमान को भी अनसुना कर दिया है.

हड़ताल पर गए कोटवार काम काज बंद
 सीहोर में लगभग 1046 ग्राम कोटवार अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर हड़ताल पर हैं. कोटवारों की मांग है कि हमे बहुत कम वेतन मिलता है. जिसको बढ़ाया जाए और कलेक्ट्रेट रेट पर हमें वेतनमान दिया जाए. और साथ में हमें दी गई शासकीय भूमि के रिकॉर्ड में हमें भूमि स्वामी बनाया जाए. जिसको लेकर कोटवार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए और कामकाज बंद कर दिया है. हड़ताल के कारण राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत मंडल तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत सहित अन्य विभागों में कोटवारों की कमी खलने लगी है.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री कन्‍यादान विवाह योजना: कांग्रेस विधायक ने घटिया सामग्री वितरण की ऐसे खोली पोल

    follow google newsfollow whatsapp