रात में नींद की गोलियां देकर सुलाया, फिर कुल्हाड़ी से काट दिया प्राइवेट पार्ट; पति को दी ऐसी दर्दनाक मौत

Singrauli Crime: मध्य प्रदेश के सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्ती गांव में करीब 12 दिन पहले हुए मर्डर का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ही अपने पति को मौत के घाट उतारा था. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोतवाली […]

Made him sleep by giving sleeping pills at night cut his genitals with an axe gave painful death to her husband

Made him sleep by giving sleeping pills at night cut his genitals with an axe gave painful death to her husband

हरिओम सिंह

02 Mar 2023 (अपडेटेड: 02 Mar 2023, 04:45 PM)

follow google news

Singrauli Crime: मध्य प्रदेश के सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्ती गांव में करीब 12 दिन पहले हुए मर्डर का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ही अपने पति को मौत के घाट उतारा था. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया है कि बदरघटा गांव निवासी बीरेंद्र गुर्जर की बीते 21 फरवरी को उसी के घर के समीप सड़क पर उसका शव बरामद हुआ था. मृतक के गले और गुप्तांग में चोट के निशान थे.

Read more!

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी कंचन गुर्जर ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस इस हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस ने मृतक के कई नजदीकी रिश्तेदारों समेत जिस किसी पर शक हुआ उनसे पूछताछ कर गहनता से जांच की.

पूछताछ में पत्नी ने खोला राज
जिसमें मृतक की पत्नी भी शक के घेरे में आ गई। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। मृतक बीरेंद्र गुर्जर की पत्नी कंचन ने हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया है कि उसका पति नशे का आदी था। नशे की हालत में वह उसे काफी प्रताड़ित करता था।

पति को मौत के घाट उतारने के लिए ऐसे रची साजिश
कंचन अपने पति से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारने के लिए एक साजिस तैयार की. 21 फरवरी की रात अपने पति को नींद की 20 गोलियां खाने में मिलाकर खिला दी, जिससे उसका पति नींद में सो गया. इसके बाद उसकी पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने के लिए ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम दे दी. पत्नी ने पहले कुल्हाड़ी से उसके गले कर कई वार की, इसके बाद उसके गुप्तांग पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक की पत्नी ने शव को कपड़ों में लपेटकर शव को सड़क के किनारे फेंक दी. शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी महिला ने मृतक के कपड़े, चप्पल को भी जला दी.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, दोस्त के साथ मिलकर 27 बाइक चुराई; अब हुआ ये हाल

मृतक की पांचवीं पत्नी थी आरोपी महिला
पुलिस के मुताबिक, मृतक वीरेंद्र गुर्जर की पांचवी पत्नी कंचन गुर्जर थी, मृतक की चार पत्नियां उससे प्रताड़ित होकर उसे छोड़ चुकी थी. जिसके बाद मृतक ने अपनी पांचवी पत्नी के रूप में कंचन को अपनाया. कंचन भी इसकी प्रताड़ना से तंग आकर पति को मौत को घाट उतार दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक अपनी पांचवी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था, जिससे 1 दिन पत्नी ने मारपीट करता था. पत्नी को संदेह था कि वह किसी दिन उसकी हत्या कर देगी इसी को लेकर उसने एक खौफनाक साजिश रची नींद की गोलियां बाजार से लाकर सब्जी में मिलाकर पहले खिलाई जब पति गहरी नींद में सो गया तब वह गला दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: श्योपुर: दिनदहाड़े लूट से मची सनसनी, गल्ला व्यापारी से दस लाख लूटकर भागे बदमाश

इसके बाद शव को साइकिल में बांधकर जंगल में फेंका और पति की कुल्हाड़ी से गले में एवं गुप्तांग में प्रहार करके वह जंगल में कुल्हाड़ी एवं कपड़ों को फेंक कर घर आ गई. पुलिस को लगातार गुमराह कर रही थी.

    follow google newsfollow whatsapp