कांग्रेस MLA ने हनुमान जी को बताया आदिवासी, कहा- बजरंगबली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

MP Election 2023: बजरंग दल के बाद अब बजरंग बली को लेकर मध्य प्रदेश में नया विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोड़िया ने हनुमान जी को आदिवासी बताया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि आदिवासी समाज बजरंगबली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. खास बात ये है कि जब विधायक अर्जुन […]

MP congress, MP News, congress MLA Arjun Singh Kakodia, kamalnath, mp election
MP congress, MP News, congress MLA Arjun Singh Kakodia, kamalnath, mp election

पुनीत कपूर

07 May 2023 (अपडेटेड: 07 May 2023, 01:35 PM)

follow google news

MP Election 2023: बजरंग दल के बाद अब बजरंग बली को लेकर मध्य प्रदेश में नया विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोड़िया ने हनुमान जी को आदिवासी बताया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि आदिवासी समाज बजरंगबली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. खास बात ये है कि जब विधायक अर्जुन काकोड़िया मंच से ये बात कह रहे थे, तब मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी बैठे हुए थे.

Read more!

कांग्रेस विधायक ने कहा- “मैं आज खुलकर कहता हूं बजरंगबली आदिवासी हैं, जो जंगल में रहते हैं जिन्होंने भगवान राम की मदद की, कोई अयोध्या की सेना नहीं गई थी, क्षत्रियों की सेना नहीं गई थी. ब्राह्मणों की सेना नहीं गई थी, आदिवासियों ने मदद की थी, इसलिये कोई हमारे बजरंगबली जो आदिवासी हैं. उनका अपमान करेगा. उनका नाम लेकर सड़क पर उतरेगा, उनको बदनाम करेगा तो आदिवासी समाज न उसे बर्दाश्त करेगा न ही छोड़ेगा.”

कांग्रेस विधायक ने हनुमान जी को बताया आदिवासी, कहा- बजरंगबली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा आदिवासी समाज, विधायक अर्जुन काकोड़िया ने कांग्रेस पार्टी की सभा में ये बयान दिया इस दौरान मंच पर कमलनाथ भी मौजूद रहे. बता दें कि अर्जुन काकोड़िया सिवनी के बरघाट से कांग्रेस के विधायक हैं.

बजरंग बली आदिवासी हैं, जो जंगल में रहते थे और राम की मदद की
विधायक अर्जुन काकोड़िया ने कहा कि कोई हमारे बजरंगबली जो आदिवासी हैं उनका अपमान करेगा, उनका नाम लेकर सड़क पर उतरेगा, उनको बदनाम करेगा तो आदिवासी समाज ना उनको छोड़ेगा और ना बर्दाश्त करेगा. कांग्रेस विधायक ने मंच से बोलते हुए कहा कि बजरंगबली आदिवासी हैं, जो जंगल में रहते हैं, जिन्होंने भगवान राम की मदद की थी. सिवनी के उड़ेपानी गांव में कमलनाथ की सभा के दौरान अर्जुन काकोड़िया ने ये बयान दिया है. 

सिवनी हुई सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे. फोटो- एमपी तक

कमलनाथ ने कहा- दीपक जोशी का आना ‘ट्रेलर’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिवनी क्षेत्र के दौरे पर थे, जिसमें उन्होंने कहा- “प्रदेश की तस्वीर किसी से छुपी हुई नहीं है, बाल अपराध में देश में नंबर, वन दलित और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्याचार में देश में नंबर वन है, महिला आत्महत्या में और उत्पीड़न ने देश में नंबर वन है. यह मेरे आंकड़े नहीं यह तो केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैं.” जब उनसे पूछा गया कि दीपक जोशी के बाद कौन? तो कमलनाथ ने तपाक से जवाब दिया- ये तो अभी ट्रेलर है.

पूर्व सीएम बोले- ‘भ्रष्टाचार की सुनामी आई हुई है, ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनाई हुई है. 3.30 लाख करोड़ का कर्जा लिया गया है. प्रदेश सरकार ने मैं पूछना चाहता हूं कि उस से सिवनी को क्या लाभ हुआ?

ये भी पढ़ें: ‘दीपक जोशी का कांग्रेस में आना ट्रेलर’, कमलनाथ बोले- MP में आई है भ्रष्टाचार की सुनामी

    follow google newsfollow whatsapp