MP Election 2023 Result: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में सभी 6 सीटों पर इस समय बीजेपी आगे चल रही है. ग्वालियर जिले में ग्वालियर विधानसभा सीट पर ऊर्जा मंत्री प्रद्वुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा, डबरा से इमरती देवी, भितरवार से मोहन सिंह राठौड़, ग्वालियर ग्रामीण सीट पर भारत सिंह कुशवाहा ये सभी बीजेपी के उम्मीदवार इस समय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे चल रही है.
ADVERTISEMENT
ग्वालियर विधानसभा सीट पर प्रद्वुम्न सिंह तोमर 2511 वोटों से, ग्वालियर ग्रामीण सीट पर भारत सिंह कुशवाहा 2302 सीटों से, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह 2678 वोटों से, ग्वालियर दक्षिण सीट पर नारायण सिंह कुशवाहा 2125 वोटों से, भितरवार सीट पर मोहन सिंह राठौर 5568 वोटों से और डबरा सीट पर इमरती देवी 1881 वोटों से आगे चल रही हैं. मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ रोचक बना हुआ है लेकिन बीजेपी के सभी उम्मीदवार इस समय आगे हैं.
सिंधिया का चल गया जादू
जिस तरह के रुझान ग्वालियर जिले से निकलकर सामने आ रहा है, उससे लग रहा है कि सिंधिया का जादू चल गया है. सिंधिया का बीजेपी में आना भाजपा को फल गया है और सिंधिया की वजह से इस समय ग्वालियर में बीजेपी सभी सीटों पर बढ़त बनाते हुए दिख रही है.
ये भी पढ़ें- MP Election Result: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट फंस गई है? रुझानों ने BJP को कर दिया हैरान!
ADVERTISEMENT