India Today C-Voter MOTN Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के करीब 9 महीनों बाद इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation सर्वे किया है. इस सर्वे में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. इस सर्वे में मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में में इंडिया एलायंस को झटका लग सकता है. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी की है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच भगवाधारी पार्टी भाजपा के लिए एक और खुशी की खबर सामने आई है. इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन के ताजा सर्वे में एक बार फिर से बीजेपी का दबदबा दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश में फिर सीएम मोहन यादव और उनके काम को लोग पसंद करते नजर आ रहे हैं. फिर से बीजेपी को 2019 जैसी बड़ी जीत मिल सकती है.
इस लेटेस्ट सर्वे में पीएम मोदी और बीजेपी के लिए बड़ी खबर है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो BJP अपने दम पर सत्ता में वापसी कर लेगी. वहीं, लोकसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने वाली INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है. अगर बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां भी बीजेपी अपना बेस्ट प्रदर्शन करने जा रही है. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कब्जा किया था. एकमात्र छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रेस से छीन ली थी.
BJP को मिल सकती है इतनी सीटें
India Today C-Voter Mood of the Nation Opinion poll के मुताबिक अगर देश में इस वक्त चुनाव हुए तो BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, BJP लगभग 281 सीटों के साथ अपने दम पर सरकार बना सकती है. वहीं NDA दलों के सीटों को मिला दे तो ये आकड़ा 343 तक जा सकता है. ये संख्या 2019 के लोकसभा में मिली सीटों के तकरीबन बराबर हो जाएंगी.
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी को NDA दलों के समर्थन के आधार पर सरकार चल रही है. हालांकि सर्वे रिपोर्ट के बाद बीजेपी खेमे में खुशी है. वहीं कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.
अगर आज हुए चुनाव तो एमपी में किसे कितनी सीटें
India Today C-Voter Mood of the Nation Opinion poll के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी एकतरफा जीत हासिल करने जा रही है. यहां पर बीजेपी को 28-29 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. यह मोहन यादव के लिए भी बड़ी खबर है. क्योंकि इससे उनकी भी लोकप्रियता कम नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश में आज चुनाव हुए तो ये होगा वोट शेयर
India Today C-Voter Mood of the Nation Opinion poll के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बुरी तरह से झटका लगने वाला है. यहां बीजेपी जहां 28-29 सीटें जीत रही है, वहीं, कांग्रेस को 0-2 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी BJP (NDA)- 60 फीसदी के साथ सबसे आगे है, वहीं Congress (India) 35 फीसदी वोट हासिल करती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Latest Survey: क्या बीजेपी अपने दम पर बना लेगी सरकार? आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसे कितनी सीटें
ADVERTISEMENT