इंदौर में निगमकर्मी गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे गाय, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरा, फिर लाठी-डंडे से जमकर पीटा

Indore News: इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. बजरंगियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ और पिटाई की है. इस हमले में तीन नगर निगम कर्मचारी घायल हुए हैं.

इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया.

इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

25 Dec 2024 (अपडेटेड: 25 Dec 2024, 01:21 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बजरंग दल के हमले में नगर निगम के 3 कर्मचारी हुए घायल

point

गायों को ले जाने के तरीके पर बजरंग दल ने आपत्ति जताई 

point

फिर लाठी-डंडों हमला कर दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सत्यदेव नगर में एक गंभीर घटना सामने आई है. जहां पर नगर निगम कर्मचारियों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों से पीटा और जमकर बवाल किया. दरअसल, नगर निगम की टीम ने अवैध बाड़ों को तोड़कर कई जानवरों को पकड़ा था और उन्हें दो गाड़ियों में भरकर ले जा रही थी. इस दौरान जब निगम की टीम रास्ते में थी, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोक लिया और उन पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया.

Read more!

हमलावरों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और निगम कर्मचारियों को भी पुलिस के सामने पीटा. इस हमले में निगम कर्मचारियों को चोटें आईं. घटना स्थल पर पुलिस ने स्थिति को काबू किया. निगम की टीम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोककर बवाल करने लगे. गाड़ियों में तोड़फोड़ की और  निगमकर्मियों को पुलिस के सामने लट्ठ से पीटा. मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मियों को रोककर पीटा 

जानकारी के मुताबिक, निगम का अमला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. यहां बनी गौशाला को तोड़कर निगमकर्मी गायों को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे. इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. उन्होंने गायों को ले जाने के तरीके पर आपत्ति जताई. निगमकर्मियों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. फिर निगम कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने की सूचना पर पुलिस पहले से ही मौके पर थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर निगम वालों को पीटते रहे. पुलिस ने बजरंग दल और निगमकर्मियों को अलग कराया. फिलहाल, बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारकापुरी थाने और नगर निगम के हवा बंगला जोन कार्यालय पर इकट्‌ठा हो रहे हैं.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों से भी की तोड़फोड़.

डिप्टी कमिश्नर ने कहा- मारपीट में 3 कर्मचारी घायल हुए

नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि मारपीट में निगम के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. उनको अस्पताल ले जाया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए निगम कमिश्नर से बात करके कदम उठाया जाएगा. नगर निगम की टीम अवैध गाय का बाड़ा हटाने पहुंची थी, जिसका विरोध बजरंग दल ने किया था.

नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने कहा- 'हमने अवैध गाय के बाड़े पर कार्यवाही की थी उसी बात को लेकर हंगामा हुआ है. हमारी अपनी गौशाला अच्छी है. यह किसी को परमिशन नहीं है. बाड़ा अवैध था, अभी हम थाने पर एफआईआर करवा रहे हैं, हमारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है. नगर निगम उपायुक्त ने इस हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.'

    follow google newsfollow whatsapp