इंदौर: सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग!

INDORE NEWS: इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक 16 साल के नाबालिग आरोपी ने अपनी ही हमउम्र नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार नाबालिग आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग युवती के साथ दोस्ती की. उसके बाद उसने युवती को भरोसा दिया कि वह उसके साथ शादी […]

Indore News Indore crime news mp crime news
Indore News Indore crime news mp crime news

INDORE NEWS: इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक 16 साल के नाबालिग आरोपी ने अपनी ही हमउम्र नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार नाबालिग आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग युवती के साथ दोस्ती की. उसके बाद उसने युवती को भरोसा दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा. नाबालिग युवती को यकीन दिलाने के लिए आरोपी ने उसके गले में काला धागा बांधा और बोला कि ‘इसे मंगलसूत्र समझो और आज से तुम मेरी पत्नी हुई’. इसके बाद उसने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म किया.

Read more!

डीसीपी संपत उपाध्याय बताते हैं कि इस मामले में आरोपी और पीड़िता दोनों ही नाबालिग हैं और दोनों की ही उम्र 16 साल की है. दुष्कर्म करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं जुवेनाइल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. वहीं पीड़िता की काउंसिलिंग कराने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे वो इस सदमे से बाहर आकर अपनी जिंदगी नॉर्मल जी सके.

गुना: सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के पति को मारी गोली, दूसरे युवक से शादी होने पर था नाराज

दुष्कर्म के बाद शुरू कर दी थी ब्लैकमेलिंग
डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया, ‘आरोपी ने नाबालिग युवती को शादी के झांसे में रखकर कई बार दुष्कर्म किया. लेकिन जब पीड़िता ने बोला कि तुमने झूठी शादी कर फंसाया है. अब असली तरीके से सबके सामने शादी करो तो आरोपी मुकर गया. इसके बाद नाबालिग युवती ने आरोपी से मिलना-जुलना बंद कर दिया. लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा और फिर नाबालिग युवती पर बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाने लगा और बात नहीं मानने पर उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. तब जाकर पीड़िता का सब्र जवाब दे गया और उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई और फिर परेदेशीपुरा थाने में आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया’.

    follow google newsfollow whatsapp