Indore News: इंदौर में गुरुवार रात पलासिया थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठी चार्ज पर अब सियासत शुरू हो चुकी है. पूरी कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रही है, तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुये संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल गुरूवार देर शाम इंदौर की सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सड़क पर पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अलावा कोई और दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने सड़क पर लिटा-लिटाकर जमकर लाठियां भांझी. इस पूरे मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एडीजी स्तर के अधिकारी को मामले की जांच के लिए बोला है. वो अधिकारी पूरे मामले की रिपोर्ट सीधे गृहमंत्री को सौंपेगा.
थाना पर गृहमंत्री ने की तुरंत कार्रवाई
मामला सामने आने के तुरंत बाद ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एडीजी स्तर के अधिकारी को जांच के लिए आदेश दिया है. गृहमंत्री ने कहा कि यह मामला रात से मेरे संज्ञान में है.
पुलिस ने समझााइस के बाद किया लाठीचार्ज
प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गए, पुलिस प्रशासन को किसी प्रकार की सूचना धरना प्रदर्शन के लिए पहले से नहीं दी गई थी. प्रदर्शन को खत्म करने और चक्का जाम को समाप्त करने के लिए कहा गया, लेकिन समझाइश का कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया इस दौरान पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं.
कांग्रेस उठा रही सवाल
लाठीचार्ज की वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि “इंदौर में शिवराज सरकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाईं गई हैं. बजरंग दल अवैध शराब के ठिकानों का विरोध कर रहा था. शराब के मामले में शिवराज समझौता नहीं करते. जो अवैध शराब का विरोध करेगा उसे अधमरा कर दिया जाएगा.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहाकि कर्नाटक में जब कांग्रेस ने बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात की थी तो एमपी के सीएम शिवराज की निगाह में इससे जुड़े लोग राष्ट्रवादी थे क्या? आज इंदौर में आपकी ही सरकार में इन कथित राष्ट्रवादियों की जबरदस्त धुनाई हुई, तब के राष्ट्रवादी आज गुंडे कैसे बन गए.
ये भी पढ़ें: इंदौर में पुलिस थाने के बाहर बवाल कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां, जानें क्या है पूरा माजरा
ADVERTISEMENT