Indore Crime News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2024 का पेपर टेलीग्राम पर लीक कर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस इस वक्त हैरान हो गई जब आरोपी दसवीं कक्षा का नाबालिग छात्र निकला.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 जून को संयोगितागंज थाने में शिकायत की गई थी कि सोशल मीडिया हैंडल टेलीग्राम पर एमपीपीएससी 2024 का पेपर बेचे जाने के नाम पर लोगों से रुपये लिए जा रहे हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
लीक पेपर से MPPSC के पेपर का मिलान किया तो...
जब पेपर हो गया और लीक पेपर से उसका मिलान किया गया तो लीक पेपर असली पेपर से अलग निकला. इसके बाद एमपीपीएससी ने राहत की सांस तो ली, लेकिन कई अभ्यर्थी ठगे गए, इसकी जांच पुलिस ने शुरू की.
ये भी पढ़ें: बच्चों ने सिर्फ इस बात पर अपने पेरेंट्स पर करा दी FIR, इंदौर से आया हैरान करने वाला केस
नीट का पेपर भी बेच चुका है नाबालिग आरोपी
मामले की जांच में जुटी इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम टेलीग्राम चैनल के जरिए राजस्थान के झुंझुनूं पहुंची. यहां आरोपी को पकड़ने के बाद पता चला कि वह नाबालिग है और दसवीं कक्षा का छात्र है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस तरह से पहले नीट का पेपर भी बेच चुका है. उसके बाद सीबीआई और ईडी ने उसे पूछताछ कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया, उसी मोबाइल से उसने एमपीपीएससी का पेपर भी बेचा था. आरोपी नाबालिग होने की वजह से पुलिस इस तरह को अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
पीएससी की तैयारी करने वालों छात्रों को ऐसे ठगा
इंदौर पुलिस ने बताया कि छात्रों को टेलीग्राम पर पेपर उपलब्ध कराकर लालच दिया, इसके बाद जब छात्र जुड़ते गए तो उनसे कहा कि पेपर लेना है तो पैसे जमा करो. जब टेलीग्राम पर दिए पेमेंट एप के जरिए छात्रों ने पेमेंट कर दिया तो फिर टेलीग्राम पर उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद एमपीपीएससी से शिकायत हुई और पुलिस ने केस दर्ज किया.
ADVERTISEMENT