लड़की को इंस्टा पर फ्लाइट-होटल का ऑफर वाला मैसेज भेज बुरे फंसे इंदौर के फेमस ‘डांसिंग कॉप’, हुआ ये एक्शन

इंदौर के मशहूर 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह पर एक महिला ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. रंजीत ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह उनकी छवि खराब करने की कोशिश है.

Indore Dancing Cop
Indore Dancing Cop

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 03:21 PM)

follow google news

Indore Dancing Cop: इंदौर के 'डांसिंग कॉप' के नाम से मशहूर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी डांस वीडियो को लेकर नहीं, बल्कि एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की वजह से. राधिका सिंह नाम की एक महिला ने रंजीत सिंह पर इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने और आपत्तिजनक प्रस्ताव देने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर वहीं डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर गाज गिरी है. उन्हें लाइन हाजिर किया गया है और पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है.  

Read more!

महिला ने क्या आरोप लगाया?

राधिका सिंह नाम की महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि रंजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर उनसे संपर्क किया और "दोस्ती" के नाम पर उन्हें इंदौर आने के लिए फ्लाइट और होटल बुक कराने की पेशकश की. राधिका ने इस प्रस्ताव को गलत बताया और कहा कि उनकी रंजीत से कोई दोस्ती नहीं है और उनका ऐसा व्यवहार बिल्कुल अनुचित है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह ने क्या कहा?

 दूसरी ओर, रंजीत सिंह ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि राधिका का यह कदम उनकी छवि खराब करने और खुद को मशहूर करने का एक तरीका है. रंजीत ने बताया कि डेढ़ साल पहले राधिका से उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें राधिका ने कहा था कि वह उनकी फैन हैं और उन्हें लाइव ड्यूटी पर देखना चाहती हैं.

    follow google news