इंदौर: कुंडली नहीं मिली तो पागल आशिक ने युवती के न्यूड फोटो रिश्तेदारों को भेजे, मैट्रिमोनियल साइट पर मिला था रिश्ता

इंदौर में शादी टूटने से नाराज एक इंजीनियर ने युवती को बदनाम करने के लिए उसकी न्यूड फोटो रिश्तेदारों को भेज दीं. आरोपी ने क्राइम पेट्रोल देखकर पहचान छिपाने के तरीके सीखे और अलग-अलग शहरों से अश्लील पत्र पोस्ट किए.

NewsTak

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

follow google news

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने शादी से इनकार किए जाने पर बदला लेने की सभी हदें पार कर दीं. आरोपी ने युवती की न्यूड तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को डाक के जरिए भेज दी और मोहल्ले की दीवारों पर भी चिपकाकर उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!

कुंडली न मिलना बनी रंजिश की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आयुष अग्निहोत्री पेशे से इंजीनियर है और एक प्राइवेट कंपनी में डेटा एनालिस्ट है. आयुष की मुलाकात पीड़ित युवती से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन कुंडली का मिलान न होने की वजह से रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. इसी बात से नाराज होकर आयुष ने युवती और उसके परिवार को प्रताड़ित करने की साजिश रची.

क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा पहचान छिपाने का तरीका

हैरानी की बात यह है कि आरोपी आयुष ने अपराध करने के तरीके टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' से सीखे थे. वह अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क और टोपी पहनकर उज्जैन, देवास और धार जैसे अलग-अलग शहरों के डाकघरों से फोटो वाले पत्र भेजता था. जुलाई 2025 से जनवरी 2026 के बीच उसने सात बार इस तरह की हरकत की. इतना ही नहीं, आरोपी परिवार को एसिड अटैक की धमकियां भी दे रहा था.

क्राइम ब्रांच ने 25 दिनों में किया खुलासा

स्थानीय पुलिस जब आरोपी तक नहीं पहुंच सकी तो मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर टीम ने कड़ी मेहनत की और करीब 25 दिनों की जांच के बाद आयुष को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के घर से वारदात में इस्तेमाल लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य सामग्री बरामद की है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की आगे की जांच जारी है.

    follow google news