मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने शादी से इनकार किए जाने पर बदला लेने की सभी हदें पार कर दीं. आरोपी ने युवती की न्यूड तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को डाक के जरिए भेज दी और मोहल्ले की दीवारों पर भी चिपकाकर उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
कुंडली न मिलना बनी रंजिश की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आयुष अग्निहोत्री पेशे से इंजीनियर है और एक प्राइवेट कंपनी में डेटा एनालिस्ट है. आयुष की मुलाकात पीड़ित युवती से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन कुंडली का मिलान न होने की वजह से रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. इसी बात से नाराज होकर आयुष ने युवती और उसके परिवार को प्रताड़ित करने की साजिश रची.
क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा पहचान छिपाने का तरीका
हैरानी की बात यह है कि आरोपी आयुष ने अपराध करने के तरीके टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' से सीखे थे. वह अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क और टोपी पहनकर उज्जैन, देवास और धार जैसे अलग-अलग शहरों के डाकघरों से फोटो वाले पत्र भेजता था. जुलाई 2025 से जनवरी 2026 के बीच उसने सात बार इस तरह की हरकत की. इतना ही नहीं, आरोपी परिवार को एसिड अटैक की धमकियां भी दे रहा था.
क्राइम ब्रांच ने 25 दिनों में किया खुलासा
स्थानीय पुलिस जब आरोपी तक नहीं पहुंच सकी तो मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर टीम ने कड़ी मेहनत की और करीब 25 दिनों की जांच के बाद आयुष को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के घर से वारदात में इस्तेमाल लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य सामग्री बरामद की है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की आगे की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT

