इंदौरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. लंबे इंतजार के बाद इंदौर मेट्रो के संचालन की दिशा में बड़ा अपडेट सामने आया है. रविवार को मेट्रो को सेफ्टी क्लियरेंस मिल गया है, जिससे यह तय हो गया है कि अब बहुत जल्द शहर में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले मेट्रो रूट पर ट्रायल रन और अन्य तकनीकी परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं. अब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से समय मिलने के बाद उद्घाटन की तारीख घोषित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों को खास सुविधा भी मिलेगी. शुरुआत में कुछ दिनों तक यात्रियों को फ्री में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि वे इस नए सफर के अनुभव से रूबरू हो सकें. यह कदम मेट्रो के प्रति लोगों में जागरूकता और विश्वास बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है.
इंदौर मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये
साथ ही, इंदौर मेट्रो के किराए को लेकर भी फैसला हो गया है. न्यूनतम किराया 20 रुपये तय किया गया है, जबकि दूरी के हिसाब से किराया बढ़ेगा. मेट्रो में अत्याधुनिक सुविधाएं, स्वचालित टिकट सिस्टम और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक इंतज़ाम किए गए हैं. इंदौर मेट्रो शहर के ट्रैफिक को कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. अब शहरवासी भी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों की तरह मेट्रो की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
50 फेरे लगाएगी मेट्रो
इंदौर मेट्रो के संचालन को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इंदौर मेट्रो गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन तक पूरे दिन में 50 फेरे लगाएगी. शुरुआत में मेट्रो का संचालन सुबह आठ से रात आठ बजे तक किया जाएगा. बाद में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाया जा सकता है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर हर 30 मिनट पर एक मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इंदौर मेट्रो में अभी तीन या फिर चार कोच होंगे.
वहीं, प्रॉयरिटी कॉरिडोर तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए इंदौर मेट्रो बसों के संचालन पर भी विचार किया जा रहा है. शुरुआत में मेट्रो के किराए की जो जानकारी सामने आई है. उसके मुताबिक...
जोन-1: स्टेशन 1 से 2 के बीच किराया 20 रुपए होगा.
जोन-2: स्टेशन 3 से 5 के बीच किराया 30 रुपए होगा.
जोन-3: स्टेशन 6 से 8 के बीच किराया 40 रुपए होगा.
जोन-4 : स्टेशन 9 से 11 के बीच किराया 50 रुपए होगा.
जोन-5 : स्टेशन 12 से 14 के बीच किराया 60 रुपए होगा.
लंबी दूरी 15 से अधिक स्टेशनों के बीच किराया 80 रुपए होगा...
ये भी पढ़ें: MP में रुद्र शुक्ला को लेकर मचा घमासान, क्या अपने बेटे को बचा रहे हैं BJP विधायक गोलू शुक्ला!
देखें ये वीडियो...
ADVERTISEMENT