INDORE: MP पुलिस ने पकड़ा फर्जी डिप्टी कमिश्नर, जानें किस तरह से करता था POLICE को परेशान

MP NEWS:  मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच(Crime Branch) और विजय नगर (Vijay Nagar) थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फर्जी डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग–अलग नंबरों से पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन लगाकर खुद को कभी सीएम हाउस (CM House) में तो कभी इंदौर […]

Fake Deputy Commissioner Indore Indore crime news Indore ki khabren mp news mp crime news meta name news keywords content Fake Deputy Commissioner Indore Indore crime news Indore ki khabren mp news
Fake Deputy Commissioner Indore Indore crime news Indore ki khabren mp news mp crime news meta name news keywords content Fake Deputy Commissioner Indore Indore crime news Indore ki khabren mp news

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

09 Sep 2023 (अपडेटेड: 09 Sep 2023, 10:12 AM)

follow google news

MP NEWS:  मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच(Crime Branch) और विजय नगर (Vijay Nagar) थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फर्जी डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग–अलग नंबरों से पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन लगाकर खुद को कभी सीएम हाउस (CM House) में तो कभी इंदौर (Indore) शहर में तैनात डिप्टी कमिश्नर बताकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था.

Read more!

दरअसल प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों फर्जी ठग अधिकारी बनकर पुलिस को ही दबाव बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. 15 दिनों में तीसरी करवाई है, जहां एक युवक खुद को कभी सीएम हाउस में पदस्थ तो कभी डिप्टी कमिश्नर बताकर फर्जी कॉल कर रेस्टोरेंट संचालक पर दबाव बनाते हुए धमका रहा था. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास से रिकॉर्डिंग बरामद

आरोपी का नाम ललित चौहान है जो की सीहोर का रहने वाला है, आरोपी इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर पुलिस कर्मियों पर दबाव बना रहा था, हालांकि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई रिकॉर्डिंग भी बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी ललित चौहान को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मामले में पूछताछ जारी

वहीं फर्जी अधिकारी को पकड़े जाने को लेकर विजय नगर के थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कहा, ये आरोरी पुलिस कंट्रोल रूम और शहर के होटल के लोगों को फोन करके परेशान करता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सिहोर का रहने वाला है जिससे पूछताछ जारी है.

विधायक संजय पाठक पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश की राजनीति (MP Politics) में विजयराघवगढ़ विधानसभा और वहां से विधायक संजय पाठक हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस चुनावी मौसम में कद्दावर नेता व पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कटनी जिला कोर्ट ने एक परिवाद पर विधायक संजय पाठक (Sanjay Pathak) और उनके चचेरे भाई सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते केस एमपी एमएलए कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: Katni: MLA संजय पाठक और निगम अध्यक्ष समेत 8 लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करने का आदेश

    follow google newsfollow whatsapp