Indore: कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या, हत्यारे फरार, फैला तनाव

Indore Crime News:  कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बीजेपी युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष था. मृतक मोनू कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का करीबी नेता था.

Indore Crime News, Kailash Vijayvargiya
Indore Crime News, Kailash Vijayvargiya

Indore Crime News: कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बीजेपी युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष था. मृतक मोनू कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का करीबी नेता था.

Read more!

इंदौर शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. अब ताजा मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र का है, जहां बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मोनू मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी था. विधानसभा तीन की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास लोगो में होती थी. 

अलसुबाह मोनू को गोली मारी गई. मोनू को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र की है, जहां पुरानी रंजिश के चलते पीयूष और अर्जुन ने गोली मार दी. फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

मोनू को गोली मारने वाले हत्यारों की तलाश जारी- इंदौर पुलिस

पुलिस के अनुसार हत्या जेल रोड स्थित विजय भांग गोटा के सामने हुई है. मोनू की हत्या जिन बदमाशों ने की थी, वह उनके घर के आसपास ही रहते थे. हत्या के बाद मोनू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. जेल रोड स्थित उषा फाटक के रहने वाले मोनू कल्याणे की आज सुबह भगवा वाहन रैली थी. जिसके लिए वह देर रात तक बैनर-पोस्टर लगवा रहे थे.

उस दौरान दो युवक बाइक पर मोनू के पास आए और नंबर मांग लिया. मोनू ने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर मोनू की छाती पर गोली मार दी और भाग निकले. मोनू को गोली लगने के बाद उसका दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अर्जुन और मोनू के बीच कुछ दिन पहले कहा-सुनी हुई थी. यह भी जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- Dhar: बीच सड़क पर महिला को बेरहमी से पीटा, तमाशा देखते रहे लोग, तालिबानी सजा का VIDEO हुआ वायरल

    follow google newsfollow whatsapp