इंदौर के रानीपुरा में बड़ा हादसा, 5 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होनी की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात 5 मंजिला पुरानी बिल्डिंग अचानक गिर गई. इस हादसे में मलबे में 6 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.फिलहाल मौके टीमें राहत-बचाव काम में जुटी हुई हैं.

Indore Raanipura Building Collapse
रानीपुरा इलाके में बहुमंजिला मकान गिरा

न्यूज तक डेस्क

• 11:50 AM • 23 Sep 2025

follow google news

इंदौर के रानीपुरा स्थित कोष्टी मोहल्ला में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां लगभग पौने दस बजे एक पांच मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती खबर के अनुसार बिल्डिंग के मलबे में 6 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है. हालांकि राहत की बात है कि हादसे से पहले ही अधिकतर लोग बिल्डिंग से बाहर आ गए थे.

Read more!

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और नगर निगम की संयुक्त टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. फिलहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. वहीं इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल फिलहाल सुरक्षित हैं.

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग पुरानी थी और उसकी हालत पहले से ही खराब थी. इस बीच इलाके में हो रही लगातार बारिश की वजह से बिल्डिंग में दरारें आ गई थीं. फिलहाल हादसे की यही वजह मानी जा रही है. लेकिन गनीमत रही कि हादसे के पहले ही अधिकतर लोग बिल्डिंग से बाहर निकल चुके थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे राहत और बचाव के काम पर नजर बनाए हुए हैं. घटनास्थल पर नगर निगम, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मलबा हटाने और उसमें फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं. इस हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के इलाकों में जर्जर बिल्डिंगों की भी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: 

    follow google news