MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनावों की तारीखों (MP Election date) का ऐलान होने वाला है. लेकिन इंदौर-1 विधानसभा सीट पर पहले ही चुनावी घमासान छिड़ चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) और कांग्रेस (Congress) के दावेदार माने जा रहे विधायक संजय शुक्ला (sanjay Shukla) के बीच जुबानी जंग जारी है. अब संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को लेकर हमला बोला है और विजयवर्गीय को मेहमान बताते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय की इस स्कीम ने मचा दिया BJP में धमाल, कार्यकर्ता हुए हैरान
विजयवर्गीय ने रखा 51 हजार का ईनाम
कैलाश विजयवर्गीय विधायक के दावेदार बनने के साथ ही स्थानीय राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और अब इंदौर के वोटरों को अपने पाले में करने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने ऐलान कर दिया कि जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को कैलाश विजयवर्गीय 51 हजार रुपए का ईनाम देंगे. उन्होंने संजय शुक्ला पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार क्षेत्र में बोलते फिर रहे हैं कि वे लोकल हैं, यहां के लोग उसका परिवार हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ने अब तक 2 लाख साड़ियां भी बांट दी हैं. कैलाश विजयवर्गीय बोलते हैं कि मैं फोकट की बात नहीं करता हूं, साड़ियां बांटने की बात नहीं करता हूं. लेकिन हमें कोशिश करनी होगी कि हर पोलिंग पर कांग्रेस हारे.
ये भी पढ़ें: आखिर अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जाने से क्यों बच रहे केंद्रीय मंत्री तोमर, वजह कर देगी हैरान?
नोट के मेवा पर मेरी सेवा भारी है
संजय शुक्ला खुद को इंदौर-1 का स्थानीय प्रत्याशी बताते हैं, वहीं विजयवर्गीय को बाहरी साबित करने पर तुले हैं. उन्होंने विजयवर्गीय को तंज कसते हुए मेहमान कहा है. संजय शु्क्ला ने X पर पोस्ट किया, “नोट के मेवा पर मेरी सेवा भारी है. आपने अपनी पार्टी के नेताओं को ऑफर दिया की जिस बूथ से मुझे एक वोट भी नहीं मिलेगा उसे बूथ के अध्यक्ष को 51000 रुपए दोगे, यह कहते हुए मेहमान जी आप भूल गए कि मैं 5 साल तक पूरे विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार बना कर रखा. इस अवधि में सेवा की है. यह सेवा 51000 का मेवा देकर नहीं खरीद सकोगे. जनता है सब जानती है.”
ये भी पढ़ें: MP: कांग्रेस को बड़ा झटका! जीतू पटवारी के बाद इस विधायक को एक साल की सजा
प्रदेश के गुंडे-बदमाश आएंगे
संजय शुक्ला ने कहा मैं डरने वाला नहीं हूं, न मेरा कार्यकर्ता डरने वाला है, लेकिन जनता को डराया जा रहा है कि आप कांग्रेस का साथ नहीं देंगे. लेकिन जनता डरेगी नहीं, जनता का मैं बेटा हूं. प्रदेश के पूरे गुंडे-बदमाश आएंगे, नेता आएंगे, गुंडे आएंगे. कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय नेता हैं उनको सिर्फ चुनाव जीतना है, उसके लिए हर हथकंडे अपनाएंगे, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे. जब उनसे सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो संजय शुक्ला ने कहा कि जनता ही उनकी सुरक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें: इस कांग्रेसी विधायक ने सिंधिया पर बोला हमला, कहा- राजा-महाराजा की चमचागिरी…
ADVERTISEMENT