मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिसमस के मौके पर एक अजीब घटनाक्रम सामने आया. फूड डिलीवरी सेवा के एक डिलीवरी बॉय ने संता क्लॉज की ड्रेस पहनकर अपने डिलीवरी का काम शुरू किया, लेकिन उसे रास्ते में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. ड्रेस उतरवाने की मांग की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इंदौर में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकले डिलीवरी बॉय को रास्ते में रोककर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसकी रेड ड्रेस उतरवा दी. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बोले- जब हिंदू त्यौहार होते हैं, तब क्या भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर जाते हो. Zomato से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिन्दू ही करवाते है, उन्हें क्या संदेश देना चाहते हो.
हिंदुओं के त्योहार पर नहीं करते हो संदेश देने का काम, मुस्लिम और ईसाई त्यौहार पर ही याद आते है. डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी की ओर से ड्रेस दी गई है. क्रिसमस के दिन पहनने के लिए जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय की ड्रेस उतरवाई.
जोमैटो के लिए काम करता है डिलीवरी बॉय
उनका आरोप था कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाता, लेकिन ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान डिलीवरी बॉय को इस तरह के प्रचार करने की अनुमति दी जाती है. डिलीवरी बॉय, जो जोमैटो कंपनी के लिए काम करता है. उन्होंने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर धार्मिक संदेश देने की बात है.
हिंदू त्योहारों के दौरान भी ऐसे ही संदेश दिए जाने चाहिए, न कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर. उनका सवाल था कि जब हिंदू त्योहार होते हैं, तब क्या हम भगवा या श्रीराम बनकर संदेश देने नहीं जाते.
ADVERTISEMENT