इंदौर के डेली कॉलेज में पहली बार इंदौर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक चलने वाली शूटिंग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इस पांच दिवसीय इवेंट में जिले के विभिन्न स्कूलों से 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा चर्चा श्रीहान की रही. महज 13 साल के श्रीहान ने सटीक निशाना लगाकर सिल्वर मेडल जीत लिया.
ADVERTISEMENT
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 के विधायक रमेश मेंदोला उपस्थित रहे. उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
13 साल का श्रीहान बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के शूटर 13 वर्षीय श्रीहान नागले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एयर पिस्टल कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. श्रीहान पहले ही इंदौर की रेवती रेंज में आयोजित प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में 400 में से 334 अंक लाकर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वे जल्द ही जबलपुर में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में नजर आएंगे.
श्रीहान ने बताया कि वे श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई के साथ शूटिंग भी करते हैं. वह रोज सुबह 6 बजे उठते हैं. स्कूल जाने के बाद सीधा शूटिंग रेंज पहुंचते हैं. वहां से लौटकर स्कूल का होमवर्क करते हैं. यही उनका डेली रूटीन है.
छात्रा ऋषिका सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन
इस इवेंट में ऋषिका सिंह ने 400 में से 324 स्कोर बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया. ऋषिका इस समय 10वीं की छात्रा हैं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ शूटिंग का भी रोज अभ्यास करती हैं.
ऋषिका मानती हैं कि यह खेल मानसिक एकाग्रता, धैर्य और अनुशासन सिखाता है. वह इसे अपनी पढ़ाई से अधिक प्राथमिकता देती हैं. ऋषिका के मुताबिक- "क्रिकेट-फुटबॉल हर गली मोहल्ले में खेला जाता है, लेकिन शूटिंग एक बेहद फोकस वाला खेल है. थोड़ा भी ध्यान हटा तो नुकसान हो सकता है. "
ADVERTISEMENT