इंदौर: अपनी पत्नी निकिता को कराची छोड़ भारत क्यों आ गया विक्रम, पाकिस्तान से ये लड़की क्यों लगा रही PM मोदी से मदद की गुहार?

कराची की निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर शादी के बाद दुर्व्यवहार, धोखा और भारत में दूसरी शादी करने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाकर पीएम मोदी से मदद की अपील की है.

पाकिस्तान की महिला ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
पाकिस्तान की महिला ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

गौरव जगताप

follow google news

पाकिस्तान की एक हिंदू लड़की ने PM मोदी से मदद की गुहार लगाई है. कराची की रहने वाली निकिता नागदेव के आरोप हैरान करने वाले हैं. निकिता का कहना है कि उसे पाकिस्तान के ही विक्रम नागदेव ने धोखा दिया है जो फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस कर रहा है और दिल्ली की एक लड़की से शादी करने वाला है. फिलहाल ये कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में एमपी Tak ने निकिता नामदेव से फोन पर बात कर पूरे मामले को जानने की कोशिश की. निकिता ने पति विक्रम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब वो भारत सरकार ने मदद की गुहार लगा रही है. 

Read more!

क्या है पूरा मामला?

कराची की रहने वाली निकिता नागदेव का अफेयर वहीं के विक्रम नागदेव से शुरू हो गया. निकिता के मुताबिक कराची में ही 26 जनवरी 2020 में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई. शादी के बाद एक खुशहाल परिवार कल्पना और जीवन भर पति का प्यार मिलने की उम्मीदों के सपने संजोए निकिता जीवन के अगले पड़ाव में विक्रम के साथ निकल पड़ी. अचानक निकिता के जीवन में कुछ ऐसा होने लगा कि उसे इस शादी-प्यार में धोखे की बू आने लगी. सपने टूटने लगे. फिर एक दिन पति के दिल्ली की एक लड़की से अफेयर की बात पता चली और निकिता का धैर्य जवाब देने लगा. हालांकि उसने भी ठान लिया कि वो अपने पति को किसी और की नहीं होने देगी. 

शादी के बाद क्या हुआ?

निकिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद विक्रम के साथ 26 फरवरी को भारत आ गई थी. कुछ दिनों तक तो बर्ताव बिल्कुल ठीक रहा. फिर धीरे-धीरे उनका बिहैवियर चेंज होने लगा.मुझे समझ ही नहीं आया कि ऐसा हो क्यों रहा है? निकिता ने आगे कहा-'' मैंने जैसे ही अपने हसबैंड से बात की तो मेरे साथ उनका फिजिकल एब्यूज शुरू हो गया. इंडिया में मेरा कोई जानने वाला नहीं था जिससे मैं अपनी बात कर सकूं. फिर कुछ दिनों के बाद यहां कोरोना फैलने लगा. 

हसबैंड ने फॉर्म B सबमिट नहीं करने दिया

उस वक्त मैं अपना B फॉर्म वहां पर सबमिट कर रही थी, लेकिन मेरे हसबैंड ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि यदि अभी तुम्हे अपने मां-पिता से मिलना है तो एक महीना वहां पर जा सकती हो. यदि तुम्हारा B फॉर्म यहां पर सबमिट हो गया तो तुम 3 साल तक पाकिस्तान नहीं जा पाओगी और अपने पैरेंट्स से नहीं मिल पाओगी. जब मैं पाकिस्तान एक महीने के लिए आई तो अपने हसबैंड से कहा कि आप अपने वीजा के पेपर मुझे भेज देना. ताकि मैं वहां के लिए अप्लाई कर दूं क्योंकि वीजा आने में वक्त लगेगा. मेरे हसबैंड ने कहा कि मैं तुम्हे वीजा के पेपर नहीं भेजूंगा और उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया. 

''मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि ऐसा हो क्यों रहा है. इसके बाद मेरे ससुर ने मुझे फोन किया और कहा कि आप मेरे भाइयों के घर जाएं और वहां बात करें. अब मुझे पता चल रहा है कि मेरे हसबैंड ने वहां पर अवैध रूप से उनकी एक रिश्तेदार जो दिल्ली रहती है उससे इंगेजमेंट की है. मैं श्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि इसपर कार्रवाई करें और मेरे हसबैंड विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए.''

सिंधी पंचायत भी हुई सक्रिय

इधर  मामले में इंदौर की सिंधी पंचायत भी सक्रिय हुई और सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम नागदेव को वापस भेजने की मांग की गई है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.  

कोर्ट में भी पहुंचा मामला

इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के मुताबिक  कानूनी रूप से शादीशुदा होते हुए भी पति की दूसरी शादी की आशंका से परेशान होकर निकिता ने 27 जनवरी 2025 को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा अधिकृत सिंधी पंच मीडिएशन एंड लीगल काउंसिल सेंटर ने भी उठाया. विक्रम और उसकी कथित मंगेतर को नोटिस जारी किए गए और सुनवाई हुई. 

हालांकि, मीडिएशन की कोशिशें नाकाम रहीं. 30 अप्रैल 2025 की अपनी रिपोर्ट में सेंटर ने कहा कि चूंकि दोनों में से कोई भी पति या पत्नी भारतीय नागरिक नहीं है, इसलिए यह मामला पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में आता है और विक्रम को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की. ध्यान देने वाली बात है कि मई 2025 में निकिता ने इंदौर सोशल पंचायत से संपर्क किया था, जिसने भी विक्रम के डिपोर्टेशन की सिफारिश की थी. कलेक्टर ने कन्फर्म किया और जांच के आदेश दे दिए गए. 

सोशल मीडिया पर फैल गई कहानी

निकिता की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. लोग उसके साहस की तारीफ कर रहे हैं और उसके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. पीड़िता कहती है कि उसकी लड़ाई सिर्फ अपनी नहीं, उन तमाम लड़कियों की आवाज है जिन्हें भरोसे, प्यार और निकाह के नाम पर धोखा दिया जाता है. वह चाहती है कि उसके आरोपों की जांच हो और उसके साथ हुए विश्वासघात के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. हमने मामले में निकिता के पति जो इंदौर में रह रहे हैं उनसे भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहीं बाहर होने का हवाला दिया और कहा कि कुछ देर में वो इस मसले पर हमसे बात करेंगे.  हालांकि उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें: कराची की रहने वाली निकिता ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- मेरा पति मुझे छोड़कर...जानें क्या है पूरा मामला?

    follow google news