MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. राजनेताओं की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वहीं छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी डीडी अहिरवार ने बगैर परमिशन के सभा कर डाली, जो उन्हें भारी पड़ गई. इसकी सूचना लगते ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची सभा को बंद कराते हुए बीएसपी प्रत्याशी दीनदयाल (डीडी) अहिरवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लवकुशनगर थाने में दर्ज करा दिया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, डीडी अहिरवार ने चंदला विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर तिराहे पर आमसभा कर रहे थे. उसी समय लवकुशनगर SDM और SDOP दलबल के साथ भ्रमण पर थे. जब उन्होंने मौके पर सभा की अनुमति के बारे में प्रत्याशी से पूछा तो बिना अनुमति के आमसभा करते हुए पाए गए. इसके बाद पुलिस ने सभा रोक दी और उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें– ‘मामा का श्राद्ध’ पोस्ट पर गरमाई सियासत, शिवराज पर तंज किया तो सिंधिया ने दिया करारा जवाब
सागर रोड में 20 लाख रुपये के पटाखे जब्त
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रशासन ने शक्ति दिखानी शुरू कर दी है. छतरपुर शहर के सागर रोड स्थित एक कॉलोनी में मकान को अवैध पटाखा गोदाम बनाने बाले व्यापारी के ठिकाने पर प्रशासन की टीम ने मंगलबार की रात करीब 9:30 बजे छापा मार कार्यवाही करते हुए 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के अवैध पटाखों को जब्त करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. सागर रोड स्थित राधिका कॉलोनी में अनुराग रावत के मकान में अनिल अग्रवाल नाम का व्यापारी अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बनाये था.
ये भी पढ़ें: क्या इन प्रयासों से जीतेगी BJP? चंदेरी पहुंच ये क्या करने लगे सिंधिया, हर तरफ हो रही चर्चा
गोदाम में करीब 200 पेटी पटाखे रखे थे, जोकि देशी एवं चाइनीज है, जिसको लेकर एसडीएम बालवीर रमन एवं सीएसपी की संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, जिसकी कीमत फिलहाल 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है. अब टीम पूरे पटाखों की गिनती करते हुए कीमत का सही आकलन लगा पाएगी. एसडीएम का कहना है कि जब्ती की कार्रवाई करते हुए मकान मालिक एवं भंडारण करने वाले व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- चुनाव के करीब आते ही बदले-बदले से नजर रहे हैं सिंधिया, जानें क्या है हंसी के पीछे का राज!
मंदसौर में वाहनों से हटाए गए प्लेट
आचार संहिता के लगते ही मंदसौर जिले की ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आ गई है. दनादन वाहनों को रोक कर उन पर लगी राजनैतिक प्लेट्स और पद लिखी प्लेटों को हटाया जा रहा है. मंदसौर का एक वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें एक व्यक्ति मालवी भाषा में पुलिस से बोल रहा है. लेकिन पुलिस भी उसे प्लेट खोलने को कह रही है. अंततः व्यक्ति को अपनी गाड़ी से स्वयं ही नम्बर प्लेट खोलना पड़ती हैं. नम्बर प्लेट पर सरपंच तो बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है लेकिन नम्बर बहुत छोटे अक्षर में अंकित है.
ADVERTISEMENT