इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, फिर युवती ने सारे बंधन तोड़ उठाया ये खतरनाक कदम

Love Affair: प्यार का जूनून सवार हो जाए तो फिर दूरियां मायने नहीं रखतीं. कहां बिहार का मधुबनी और कहां मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल के खरगोन जिले का छोटा सा गांव सुंदरेल. मधुबनी से कक्षा दसवीं की एक छात्रा पिछले एक माह से अपने घर से गायब थी, परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा, फिर हुआ बड़ा खुलासा…

khandwa news, crime news, mp news, bihar girl, instagram news, viral news
khandwa news, crime news, mp news, bihar girl, instagram news, viral news

जय नागड़ा

12 Feb 2024 (अपडेटेड: 12 Feb 2024, 03:24 PM)

follow google news

Love Affair: प्यार का जूनून सवार हो जाए तो फिर दूरियां मायने नहीं रखतीं. कहां बिहार का मधुबनी और कहां मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल के खरगोन जिले का छोटा सा गांव सुंदरेल. मधुबनी से कक्षा दसवीं की एक छात्रा पिछले एक माह से अपने घर से गायब थी, परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जब बिहार पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की तो पता चला कि वह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम सुंदरेल में किसी युवक के साथ रह रही है. पुलिस तलाश करते हुए उस इस युवक के घर पहुंची तो वे वहां नहीं मिले.

Read more!

पुलिस ने दबाव बनाने के लिए परिजनों को हिरासत में लिया तो प्रेमी जोड़े ने खण्डवा की सिटी कोतवाली में सरेंडर किया. युवती के परिजन उसे ले जाने के लिए आये थे तो वह उनके साथ जाने को तैयार नहीं थी, पुलिस को भी उसे समझाने के लिए खासी मशक्क़त करनी पड़ी.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्रेम में बदली

खरगोन जिले के भिखनगांव थानांतर्गत ग्राम सुंदरेल के एक 22 वर्षीय युवक आकाश राठौर की इंस्टाग्राम पर एक सत्रह वर्षीया युवती से दोस्ती हुई जो बिहार के मधुबनी की रहने वाली है. यह दोस्ती प्रेम में बदल गई और वह नाबालिग 27 दिन पूर्व अकेले ट्रेन से यहां चली आई. वह उस युवक के साथ रहने लगी.

इधर लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज़ कराई. इस पर पुलिस ने नाबालिग युवती की तलाश की तो उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश के सुंदरेल गांव की मिली. पुलिस जब तलाश करते हुए वहां पहुंची तो प्रेमी जोड़ा वहां से फरार हो गया. पुलिस ने फिर दबाव बनाने के लिए आकाश के पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया. दबाव बढ़ने पर आकाश अपनी प्रेमिका को लेकर खंडवा के सिटी कोतवाली सरेंडर करने पहुंचा. सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी यहां पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ पत्नी को देखना पति को नगवार गुजरा, फिर बेटे के साथ मिलकर दी ऐसी खौफनाक सजा

लड़की ने थाने में किया जमकर हंगामा

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर आकाश को गिरफ्तार कर लिया और युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. युवती ने थाने में खूब हंगामा किया और रो -रोकर बुरा हाल कर लिया, वह किसी भी सूरत में आकाश को छोड़ने को तैयार नहीं थी. पुलिस को भी उसे समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर वह परिजनों के साथ जाने को राजी हुई. परिजनों ने भी उसे आश्वस्त किया कि बालिग होने पर वह उसकी शादी करवा देंगे. इधर युवती की कक्षा दसवीं की परीक्षा भी अभी है, उसका भी हवाला परिजनों ने दिया.

    follow google newsfollow whatsapp