अवैध हथियार खरीदने वाले अंतरार्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं समेत 8 आरोपी अरेस्ट

Khargone News: मध्य-प्रदेश के खरगोन में पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले अंतर्राराज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 पिस्टल सहित आर्डिनेंस फैक्ट्री ग्वालियर में बने 65 नग जिंदा कारतूस, एक बाइक जब्त की गई है. आरोपियों में 6 पुरुष सहित दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार […]

Interstate gang buying illegal weapons busted, 8 accused including two women arrested
Interstate gang buying illegal weapons busted, 8 accused including two women arrested

उमेश रेवलिया

follow google news

Khargone News: मध्य-प्रदेश के खरगोन में पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले अंतर्राराज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 पिस्टल सहित आर्डिनेंस फैक्ट्री ग्वालियर में बने 65 नग जिंदा कारतूस, एक बाइक जब्त की गई है. आरोपियों में 6 पुरुष सहित दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल, राजस्थान और मप्र के भिंड, मुरैना और ग्वालियर के निवासी हैं. इस पूरी कार्रवाई काे खरगोन पुलिस ने अंजाम दिया है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगावां पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले अंतर्राराज्यीय गिरोह के आठ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 32 हजार रुपए कीमत के 7 अवैध पिस्टल और आर्डिनेंस फैक्ट्री ग्वालियर में बने 65 नग जिंदा कारतूस सहित एक एक बाईक भी जब्त की है. 

पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले
पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल, राजस्थान और मप्र के भिंड,मुरैना और ग्वालियर के निवासी हैं.  पुलिस के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस ने छुपकर देखा तीन आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. इनमें से एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.  पकडे गये दो व्यक्तियो के कब्जे से पांच देशी पिस्टल और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बने 65 नग जिंदा कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल ज़ब्त की है. आरोपियों से पूछताछ पर अवैध पिस्टल सिगनुर निवासी सिकलीगर से और जिंदा कारतूस ग्वालियर से खरीदना बताया गया है.

ये भी पढ़ें: होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, होटल संचालक सहित 18 लोगों पर कार्रवाई

उप्र और छत्तीसगढ़ करते हैं हथियारों की तस्करी
अलग अलग टीमे बनाकर ग्वालियर तथा इन्दौर भेजी गईं. आरोपियों के बताये अनुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ग्वालियर आर्मस डीलर इन्दौर एवं ग्वालियर के पताराशी करते जिंदा कारतूसो एवं अवैध पिस्टल की अंर्तराज्यीय गिरोह का पता चला, जो मप्र के साथ साथ उ.प्र. एवं छत्तीसगढ में अवैध हथियार एवं कारतूसो की खरीदी बिक्री में संलिप्त होना पाया गया है. लोकल पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया जिसमे अन्य 04 पुरुष आरोपी एवं दो महिलाओ की गिरफ्तारी कर कब्जै से अवैध दो अन्य पिस्टल भी जप्त की गई हैं.

फोटो: एूमपी तक

एक आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 28 प्रकरण 
पुलिस के अनुसार चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल जनवार निवासी ग्वालियर पर्व पहले से 28 गंभीर अपराधो में प्रकरण दर्ज हैं. अर्जुन पिता देवीसिंग कुशवाहा  उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वालियर प्रदीप पिता रामगोपाल तौमर  निवासी भिंड, रामलखन पिता हरप्रसाद कुशवाहा  निवासी जालौन उ.प्र, शिवनाथ उर्फ कल्ला पिता गुड्डु सिंह तौमर निवासी भिण्ड, करणी सिंह उर्फ बंटी पिता चैनसिंह राठौड निवासी नागौर राजस्थान, नेहा देवी पति रामलखन कुशवाहा निवासी जालोल उ.प्र, मनु पिता रतनसिन्हा निवासी पश्चिम बंगाल हाल मुकाम ग्वालीयर को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: सब्जी की खेती करते थे पिता, ऐसी है काली कमाई वाली इंजीनियर के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी

    follow google news