क्या शिवराज सिंह चौहान दुखी हैं? जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम पर कर दिया बड़ा दावा

क्या शिवराज सिंह चौहान इस समय दुखी हैं. बीजेपी ने उनको विधानसभा चुनाव के दौरान अपना चेहरा बनाया लेकिन चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया. क्या ये बात शिवराज सिंह चौहान के दिल में चुभ रही है.

Shivraj Singh Chauhan, Jitu Patwari, CM Mohan Yadav, MP Politics, MP News
Shivraj Singh Chauhan, Jitu Patwari, CM Mohan Yadav, MP Politics, MP News

विजय मीणा

22 Feb 2024 (अपडेटेड: 22 Feb 2024, 09:38 AM)

follow google news

Jitu Patwari: क्या शिवराज सिंह चौहान इस समय दुखी हैं. बीजेपी ने उनको विधानसभा चुनाव के दौरान अपना चेहरा बनाया लेकिन चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया. क्या ये बात शिवराज सिंह चौहान के दिल में चुभ रही है. इन सवालों के सच्चे जवाब तो खुद शिवराज सिंह चौहान दे सकते हैं लेकिन इन दिनों इन सवालों को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी खूब उछाल रहे हैं और बार-बार इन सवालों के जवाब भी अपने ही ढंग से खुद दे रहे हैं.

Read more!

गुरुवार को जीतू पटवारी रतलाम में थे और यहां मीडियाकर्मियों से बात करने के दौरान उन्होंने दावा किया कि “चुनाव के बाद उनकी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि आप अब कैसा महसूस कर रहे हैं तो शिवराज सिंह चौहान बोले, वे काफी घूम रहे हैं और वे ठीक हैं. लेकिन जब उनसे पूछा कि मोहन यादव कैसे हैं तो शिवराज सिंह चौहान थोड़ा सोचकर बोले कि पार्टी ने दूल्हा मुझे बनाया था लेकिन कुर्सी पर बैठा दिया मोहन यादव को”.

जीतू पटवारी के इस दावे पर यकीन किसी को भले ना हो लेकिन जीतू पटवारी इन दिनों शिवराज सिंह चौहान, मोहन यादव और बीजेपी की अंदरुनी राजनीति पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस को छोड़कर कोई भी बड़ा नेता नहीं जा रहा है. जीतू पटवारी ने कहा है कि किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर, जिसे बीजेपी ने मेनीफेस्टो में दिखाया था, उसे पूरा नहीं करने के कारण 7 मार्च को पूरे प्रदेश में कांग्रेस बड़ प्रदर्शन करेगी.

कमलनाथ ने कभी नहीं कहा कि वे कांग्रेस छोड़ेंगे- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर जाने की खबरें मीडिया और बीजेपी की उपज थी. कमलनाथ ने कभी भी खुद नहीं कहा कि वे कांग्रेस छोड़ देंगे और बीजेपी में चले जाएंगे. ऐसा सिर्फ मीडिया और बीजेपी बोल रही थी. जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ तो क्या कांग्रेस का कोई भी बड़ा-छोट नेता पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा और बीजेपी शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बीजेपी सबसे पहले इन सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्याशी, जानिए वो सीटें

    follow google newsfollow whatsapp