MP Election 2023: कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पटवारी परीक्षा मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर भाजपा ने एमपी में धनबल के आधार पर सरकार बनाई तो वहीं दूसरी ओर धनबल के दम पर मध्यप्रदेश में पटवारियों की नियुक्तियां हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आगर मालवा जिले में बगलामुखी के दर्शन करने लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया. जयवर्धन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों में जीत का दावा किया. वहीं पटवारी परीक्षा में धांधली को लेकर भी वे जमकर बरसे.
विधायक खरीदने का सपना नहीं देख पाएगी भाजपा
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा में इतनी सीटें जीतेंगे कि भारतीय जनता पार्टी खरीदने का सपना भी नहीं सोच पाएगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘जो स्वार्थी लोग थे, जिनको लालच था पैसों का, वो लोग बिक चुके हैं. वह चले गए भाजपा में निजी स्वार्थ के लिए. अब जो लोग कांग्रेस में बचे हैं वह सब निष्ठावान लोग हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार बहुमत कांग्रेस का रहेगा और इतने विधायक कांग्रेस के रहेंगे कि भाजपा खरीदने का सपना भी नहीं देख पाएगी.’
सरकारी पद पैसों में बिक रहे हैं
जयवर्धन सिंह ने पटवारी परीक्षा में धांधली के मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इस बार आम लोगों में चर्चा है कि एक तरफ भाजपा ने धनबल के आधार पर सरकार बनाई, दूसरी तरफ धनबल के दम पर मध्यप्रदेश में पटवारियों की नियुक्तियां हो रही हैं. जबकि हर सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति योग्यता के आधार पर होना चाहिए. मध्यप्रदेश देश में एक ऐसा राज्य है जहां पर सरकारी पद भी पैसों के आधार पर बिक रहे हैं. भाजपा के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया जा रहा है. इस बार जनता भी त्रस्त हो चुकी है भाजपा के बेशर्म चरित्र से.’
आम आदमी पार्टी पर दिया बड़ा बयान
जयवर्धन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि जब चुनाव होंगे एकतरफा जीत कांग्रेस की होगी. पूर्व मंत्री सिंह ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है. न यहां इनके पास जनसमर्थन है ना इनके कोई विशेष कोई समर्थक हैं. यहां पर जो चुनाव होगा वह सीधा भाजपा और कांग्रेस के बीच में. चाहे इनकी सरकार दिल्ली और पंजाब में जरूर हो, मगर मध्यप्रदेश और राजस्थान में छत्तीसगढ़ इनका कोई प्रभाव नहीं है.
ये भी पढ़ें: MP में एक्टिव हुए अमित शाह, 20 दिन में दूसरी बार भोपाल दौरे पर आ रहे गृहमंत्री
ADVERTISEMENT