कट्टे की नोक पर लूटे थे जेवर, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े नकाबपोश बदमाश

Bhind news: भिंड पुलिस को लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है. बदमाशों ने 8 मई को बंदूक की नोक पर शादी में जा रहे एक दम्पती से लूट की थी, कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने इन नकाबपोश बदमाशों को पकड़ा है. बदमाशों से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है. […]

masked miscreants caught by the Bhind police, Bhind Crime News
masked miscreants caught by the Bhind police, Bhind Crime News

हेमंत शर्मा

• 09:33 AM • 28 May 2023

follow google news

Bhind news: भिंड पुलिस को लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है. बदमाशों ने 8 मई को बंदूक की नोक पर शादी में जा रहे एक दम्पती से लूट की थी, कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने इन नकाबपोश बदमाशों को पकड़ा है. बदमाशों से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है. तीनों ही बदमाश लहार के निवासी हैं.

Read more!

बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान लूट की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने के जेवर से भरा हुआ पर्स समेत वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली है. भिंड एसपी मनीष खत्री का कहना है कि अभी पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.

बंदूक की नोक पर लूटे थे गहने
गहेली गांव के रहने वाले संतोष शाक्य अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंदूपुरा गांव के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे. जब संतोष शाक्य की बाइक अमायन बरासो मार्ग पर पहुंची तो यहां पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने संतोष शाक्य की बाइक को कट्टा दिखाकर रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने संतोष शाक्य की पत्नी के पास रखा हुआ जेवर से भरा बैग लूट लिया और कट्टा दिखाते हुए बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे.

ऐसे हुआ खुलासा
लूट की इस घटना की शिकायत संतोष शाक्य ने बरासो थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. बदमाशों के आने और जाने वाले रोड को चिन्हित किया गया और शातिर बदमाशों की सूची भी तैयार की गई. तभी पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात लहार के तीन बदमाशों ने की है. इसी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन मनाने गांव पहुंचा था परिवार, सिरफिरे युवक ने की अंधाधुंध गोलीबारी; 2 की मौके पर मौत

    follow google news