झाबुआ में बड़ा हादसा! बीच हवा में टूटकर गिरा छात्राओं से भरा नाव वाला झूला, मची चीख-पुकार; देखें VIDEO

Jhabua Accident News: मध्य प्रदेश के झाबुआ में मेले के दौरान छात्राओं से भरा नाव वाला झूला बीच हवा में टूटकर गिर गया. हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, कई छात्राएं घायल. प्रशासन मौके पर पहुंचा, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल. देखें हादसे का वीडियो और जानें पूरा मामला.

Jhabua accident news
झाबुआ में मेले में गिरा नाव वाला झूला

चंद्रभान सिंह भदौरिया

follow google news

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक डराने वाली खबर सामने आई है. यहां पिछले 19 दिनों से चल रहे एक मेले में अचानक एक बड़ा नाव वाला झूला टूटकर गिर गया. हादसे के वक्त झूले पर उत्कृष्ट विद्यालय की कई छात्राएं सवार थीं. झूला गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Read more!

स्कूल की छुट्टी के बाद झूला झूल रही थीं छात्राएं

मिली जानकारी के अनुसार, उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में यह मेला लगा हुआ था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ छात्राएं मनोरंजन के लिए नाव वाले झूले पर बैठी थीं. इसी दौरान झूले की एक केबल अचानक टूट गई, जिससे झूला अनियंत्रित हो गया और फिर जमीन पर गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा

हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. शिवदयाल गुर्जर और कलेक्टर नेहा मीणा खुद जिला अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हाल जाना. एसपी डॉ. शिवदयाल ने बताया कि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही किसी को कोई गंभीर चोट आई है. छात्राओं को मामूली चोटें (सुपरफिशियल इंजरी) आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से पैनिक न करने की अपील भी की है.

सुरक्षा मानकों पर उठे बड़े सवाल

इस हादसे ने मेले में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है. स्थानीय लोग अब प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने लंबे समय यानी 19-20 दिन तक मेला लगाने की अनुमति कैसे दी गई? लोगों का कहना है कि इतने दिनों तक लगातार चलने से झूलों के नट-बोल्ट और केबल घिस जाते हैं, जिनकी समय पर जांच नहीं की गई. फिलहाल, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और झूला संचालक से पूछताछ की जा रही है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: इंदौर के करोड़पति भिखारी की इनसाइड स्टोरी हैरान कर देगी, भीख से कमाए पैसे पर वसूलता था ब्याज

    follow google news