Jyotiraditya Scindia: बर्थडे पर महल गेट से उखाड़ ले गए सिंधिया की बधाई का पोस्टर, जानें फिर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर उनका पोस्टर ही गायब हो गया. सिंधिया के महल गेट से ही उनके ही जन्म दिवस की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी हुआ है.

jyotiraditya scindia, jyotiraditya scindia birthday, scindia janamdin, jaivilas palace gwalior, jyotiraditya scindia big story, Gwalior news, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ज्योतिरादित्य
jyotiraditya scindia, jyotiraditya scindia birthday, scindia janamdin, jaivilas palace gwalior, jyotiraditya scindia big story, Gwalior news, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ज्योतिरादित्य

हेमंत शर्मा

• 05:44 AM • 02 Jan 2024

follow google news

Jyotiraditya Scindhia News: ग्वालियर-चंबल की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर उनका पोस्टर ही गायब हो गया. सिंधिया के महल गेट से ही उनके ही जन्म दिवस की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी हुआ है. होर्डिंग गायब होने की यह शिकायत थाने तक पहुंच गई है, लेकिन अभी तक पुलिस न होर्डिंग तलाश सकी है और न ही चोर को पकड़ सकी है.

Read more!

जन्मदिन से पहले गायब हो गया पोस्टर

यह पूरा मामला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन से जुड़ा हुआ है. दरअसल 1 जनवरी को सिंधिया का जन्मदिन था. सिंधिया के जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सिंधिया समर्थक बीजेपी के जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा द्वारा सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के हाथी गेट पर एक होर्डिंग लगाया गया था. लेकिन सिंधिया के जन्मदिन की शुरुआत होने से पहले ही 31 दिसंबर से 1 जनवरी की दरमियानी रात को यह होर्डिंग महल गेट से चोरी हो गया. सुबह जब सिंधिया के समर्थक महल गेट पर पहुंचे तो होर्डिंग गायब था.

थाने में दर्ज कराई शिकायत

10 फीट ऊंचे और 18 फीट लंबाई वाले इस होर्डिंग के लगने के बाद महल के गेट की शोभा बढ़ गई थी, लेकिन जन्मदिवस से पहले ही ये चोरी हो गया. होर्डिंग लगाने वाले सिंधिया समर्थक भाजपा नेता सत्येंद्र शर्मा ने झांसी रोड थाने पहुंचकर होर्डिंग के चोरी होने की लिखित में शिकायत की है. पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब सिंधिया के शुभकामना वाले होर्डिंग और उसे चोरी करने वाले चोर की तलाश में जुट गई है. झांसी रोड थाने की पुलिस चोरी गए होर्डिंग के मामले की जांच करने के लिए महल के गेट पर भी पहुंची थी, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें: इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे सिंधिया, दिलचस्प हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ये 10 बातें

    follow google newsfollow whatsapp