ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक कार्यकर्ता ने फूलों की बरसात कर दी, जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंधिया के कई बार मना करने के बावजूद कार्यकर्ता उनकी बात अनसुनी कर उनपर फूल बरसाता रहता है. वायरल हो रहा जुलाई 2023 मध्य प्रदेश के गुना जिले का है.
मंत्री पर फूलों की बारिश करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता का नाम राजू पंत है. राजू का कहना है कि उसकी जमीन संबंधी समस्या थी. उसने इस बारे में कलेक्टर और एसपी से कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ. आखिरकार, वह अपनी शिकायत लेकर सीधे सिंधिया के पास पहुंचा.
क्या है पूरा मामला
जब मंत्री गुना पहुंचे तो राजू ने सिंधिया का स्वागत माला पहनाकर किया. इसके बाद वह लगातार फूल बरसाता रहा. सिंधिया ने कई बार उसे रोकने की कोशिश की और कहा कि “काम हो जाएगा”, लेकिन राजू नहीं माना. बाउंसर और अन्य नेता भी उसे समझाते रहे, पर राजू अपनी जिद पर अड़ा रहा.
राजू ने बताया कि सरकारी जमीन पर बने निर्माण को लेकर उसकी शिकायतें कई दिनों से लंबित थी. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसलिए उसने सिंधिया तक अपनी बात पहुंचाने का तरीका चुना और फूल बरसाए. इस पूरी घटना का वीडियो अब खूब शेयर किया जा रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT