गुना-शिवपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? दे दिया बड़ा इशारा

चर्चा है कि सिंधिया गुना या शिवपुरी लोकसभा सीट से दावेदारी कर सकते हैं. अब खुद सिंधिया ने इसे लेकर जवाब दिया है. सिंधिया के इस बयान के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia, MP Election 2023, MP Politics, Madhya Pradesh
Jyotiraditya Scindia, MP Election 2023, MP Politics, Madhya Pradesh

प्रमोद भार्गव

04 Feb 2024 (अपडेटेड: 04 Feb 2024, 06:21 AM)

follow google news

Jyotiraditya Scindhia: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में गहमागहमी का माहौल है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लोकसभा सीटों से कई दावेदारों के नामों की चर्चा है, जो चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) का नाम है. चर्चा है कि सिंधिया गुन- शिवपुरी लोकसभा सीट से दावेदारी कर सकते हैं. अब खुद सिंधिया ने इसे लेकर जवाब दिया है.

Read more!

चुनाव लड़ने पर सिंधिया का जवाब

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब सवाल किया गया कि क्या आप गुना – शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे? तो उनका जवाब था, “पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उसे मैं सर माथे रखकर पूर्ण रूप से पालन करूंगा.” सिंधिया के इस बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उनके ग्वालियर से भी चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.

देखें वीडियो

Loading the player...

2019 में सिंधिया को मिली थी शिकस्त

2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से गुना-शिवपुरी के लिए दावेदार थे. उन्हें भाजपा के केपी यादव ने लगभग सवा लाख वोटों से हराया था. केपी यादव कभी सिंधिया के करीबी रहे थे. सिंधिया गुना-शिवपुरी सीट से लगातार चार बार सांसद रहे हैं. ये सीट सिंधिया परिवार के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में हैं और अपनी पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

कितनी सीटें जीतेगी भाजपा

सिंधिया से पूछा गया कि क्या इस बार लोकसभा में भाजपा 400 सीटें जीतेगी? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने कभी संख्या नहीं बताई, लेकिन भाजपा का कार्यकरता ही नहीं, बल्कि देश की एक करोड़ 40 लाख जनता चाहती है कि अबकी बार नहीं, तीसरी बार मोदी जी की सरकार बने. ”

खेल महोत्सव में पहुंचे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव में भागीदारी करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के पारंपरिक खेल देखे. उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में राम मंदिर, पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए.

ये भी पढ़ें: हार के बाद क्या लोकसभा चुनाव का सपना देख रही हैं सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी? जानें क्या बोलीं?

    follow google news