कैलाश विजयवर्गीय राहुल गांधी पर की विवादित टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा 'बेशर्म व्यक्ति', जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर विदेशी संस्कृति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल के व्यवहार को भारतीय संस्कारों के खिलाफ बताया. कांग्रेस ने इसे भाई-बहन के रिश्ते का अपमान बताया. विजयवर्गीय का यह बयान विवाद का कारण बन गया है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

26 Sep 2025 (अपडेटेड: 26 Sep 2025, 10:59 AM)

follow google news

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 25 सितंबर को एक बार फिर राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर "विदेशी संस्कृति" से प्रभावित होने का आरोप लगाते हुए निजी टिप्पणी की है. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Read more!

विदेशी संस्कृति से प्रभावित होने का आरोप

बीजेपी विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के व्यवहार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी संस्कृति से प्रभावित हैं और इसी कारण उनका व्यवहार भारतीय संस्कारों से अलग है. विजयवर्गीय ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए भाई-बहन के रिश्ते का उदाहरण दिया.

उन्होंने कहा,  "हमारी बुआ की शादी जहां हुई थी, मेरे पिता वहां पानी भी नहीं पीते थे. उस गांव में पानी नहीं पीते थे. लेकिन आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो बीच चौराहे पर अपनी जवान बहन को चुंबन कर लेते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन को, जवान बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करता हो. यह संस्कारों का अभाव है. ये संस्कार विदेश की संस्कृति के हैं. भारत चलेगा तो हमारे देश के संस्कारों के आधार पर चलेगा."

कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध

विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस ने तुरंत विरोध जताया. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री की टिप्पणी को घोर आपत्तिजनक बताया. जीतू पटवारी ने कहा, "मां दुर्गा, मां शक्ति की उपासना के दिन चल रहे हैं. बहन-भाई का पवित्र रिश्ता क्या होता है, उस एहसास को पूरा देश जीता है."

उन्होंने कहा, कैलाश विजयवर्गीय की सोच, उनकी भाषा और भावना ऐसी है, जिसे आज के समाज में व्यक्त नहीं किया जा सकता. कपड़े, शिक्षा, भाषा को लेकर वह महिलाओं का बेटियों का सौ बार अपमान कर चुके हैं. अब एक भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को लेकर उनकी यह सोच है, जिस पर जवाब देने में शर्म आती है. इतने बेशर्म व्यक्ति की बात का मैं कोई जवाब नहीं दूंगा."

पुराना विवादित बयान भी चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निजी या विवादास्पद टिप्पणी की है. 2018 में विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता.' यह बयान भी सीधे तौर पर राहुल गांधी से जोड़कर देखा गया था. हालांकि, वह पोस्ट अब 'X' पर मौजूद नहीं है. राजनीतिक गलियारों में विजयवर्गीय के इस ताजा बयान को लेकर विवाद गहरा गया है, और इसे नैतिकता तथा सार्वजनिक भाषा के दायरे में देखा जा रहा है.

 

    follow google news