इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कहा कि हो गया विवाद, देखें वीडियो

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ के मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान पर विवाद हो गया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस घटना से सबक सीखना चाहिए. वहीं, अब कांग्रेस ने उनके इस बयान को शर्मनाक बताया है और मांफी की मांग की है.

Kailash Vijayvargiya statement
Kailash Vijayvargiya statement

न्यूज तक डेस्क

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 01:22 PM)

follow google news

Kailash Vijayvargiya statement: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये बयान इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से हुई छेड़खानी को लेकर था. दरअसल, मीडिया से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा कि इस हादसे से खिलाड़ियों को सबक लेना चाहिए. मंत्री के इस बयान पर अब राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. विपक्षी दलों ने उन पर महिला खिलाड़ियों को ही दोषी ठहराने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि BJP के नेताओं ने शर्म बेच खाई है. उन्होंने कहा कि इस बेशर्मी भरे बयान के लिए मंत्री को माफी मांगनी होगी. गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान उस समय आया है जब भारत ICC Women’s Cricket World Cup 2025 की मेजबानी कर रहा है.

Read more!

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “खिलाड़ी जहां भी जाएं, कम से कम एक स्थानीय व्यक्ति या प्रशासन को जरूर जानकारी दें. उन्हाेंने कहा कि "हम लोग भी जब कहीं बाहर जाते हैं तो लोकल आदमी को बताते हैं. मुझे लगता है कि इस घटना से खिलाड़ियों को भविष्य में ध्यान रहेगा कि कभी भी अपना स्थान छोड़े तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बता के निकले.” उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसका क्रेज बहुत बड़ा है.

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि " मैंने खुद इंग्लैंड में फुटबॉल के खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखें हैं. उन्होंने बताया कि मैंन इंग्लैंड के एक होटल में रुका था वही पर एक फुटबॉल का फेमस खिलाड़ी था. इस दौरान वहां अचानक बड़ी संख्या में फैन्स पहुंच गए. इस दौरान एक लड़की ने मेरे सामने चूम और उनके कपड़े फट गए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का एहसास नहीं होता। खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय होते हैं इसलिए वे घूमने जाते समय ध्यान रखें. ये घटना सभी के लिए, हमारे लिए और खिलाड़ियों के लिए, एक सबक है.

क्या था मामला?

बता दें कि भारत में वर्ल्ड कप खेलने आई दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ 23 अक्टूबर की रात इंदौर में छेड़छाड़ की घटना सामने आई. ये घटना उस समय हुई थी जब महिला क्रिकेट अपने होटल के सामने एक कैफे की ओर जा रही थीं. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने उनका पीछा किया. आरोपी ने पहले एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ के मामले पर बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि घटना पर संवेदना जताने के बजाय बीजेपी मंत्री महिला खिलाड़ियों को ही नसीहत दे रहे हैं और उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं. कांग्रेस ने कहा, “बीजेपी के मंत्री का कहना है कि महिला खिलाड़ियों को बाहर जाते समय लोकल व्यक्ति को बताना चाहिए था. कांग्रेस  ने कहा कि "बीजेपी के नेताओं ने शर्म बेच खाई है और कैलाश विजयवर्गीय को इस बेशर्मी भरे बयान के लिए माफी मांगनी होगी.

ये भी पढ़ें: हाथ-पैर में प्लास्टर बांधे लंगड़ाता दिखा अकील...ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों की थी छेड़खानी, अब पुलिस ने किया ये हाल, देखें वीडियो

    follow google news