दिग्विजय सिंह की जवानी की कौन सी गलती की तरफ विजयवर्गीय कर रहे हैं इशारा, बोले- अब सुधार लो

MP Election 2023: इंदौर एक से प्रत्याशी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि वे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन करने जाएं, जिससे उनका अगला जीवन संवर जाएगा. साहू समाज […]

kailash vijayvargiya digvijay singh past mistake mp elections
kailash vijayvargiya digvijay singh past mistake mp elections

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

19 Oct 2023 (अपडेटेड: 19 Oct 2023, 08:10 AM)

follow google news

MP Election 2023: इंदौर एक से प्रत्याशी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि वे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन करने जाएं, जिससे उनका अगला जीवन संवर जाएगा. साहू समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मोदी आज देश ही नहीं दुनिया के नेता हैं, दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं. मैं इंटरनेट पर अमेरिका का अखबार पढ़ रहा था, जिसमें लिखा था विश्व में जो युद्ध हो रहे हैं, चाहे यूक्रेन और रूस का हो या इजराइल और फिलिस्तीन का हो. इस युद्ध को दुनिया में सिर्फ एक नेता है जो समाप्त कर सकता है, वह नरेंद्र मोदी है.

Read more!

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा- ‘आज दुनिया नरेंद्र मोदी को नेता मानती है, लेकिन कांग्रेस के लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहते हैं, गठबंधन बनाकर नरेंद्र मोदी को हराना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी यदि देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर भी नहीं बन पाता. हम बोलते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. दिग्विजय सिंह बोलते थे तारीख नहीं बताएंगे, अब तो तारीख भी बता दी.’

‘दिग्विजय सिंह तुम्हारे नेता ने राम को बताया था काल्पनिक’

विजयवर्गीय ने कहा- ‘दिग्विजय सिंह तुम्हारे नेता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि राम काल्पनिक हैं, राम नाम का व्यक्ति हुआ ही नहीं, रामचरितमानस उपन्यास है. दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी सुन लो, राम जी बहुत दयालु है, राम जी की शरण में जो चला जाता है, उसे वह माफ कर देते हैं. जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसलिए दिग्विजय सिंह अपनी सोनिया आंटी को लेकर अपने परिवार के साथ रामजी की शरण में जाना, जिंदगी में आपने जितने भी पाप किए है. हमारे राम जी इतने दयालु है कि सब माफ कर देंगे, क्योंकि जो राम जी की शरण में पहुंच जाता है, वह राम का हो जाता है इसलिए दिग्विजय सिंह जवानी में आपने जो भी भूल करी हो, गलती करी हो, अपना बुढ़ापा सुधार लो.’

ये भी पढ़ें: प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ को बता दिया ‘थका हुआ नेता’, लगा दिए कई गंभीर आरोप

राम के दर्शन कर अगला जीवन धन्य कर लो: विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने कहा- भाजपा ने राम मंदिर बना दिया है, भगवान राम के शरणागत हो जाना, आपका यह जीवन जैसे-तैसे निकल गया, लेकिन राम के दर्शन करने से अगला जीवन धन्य हो जाएगा. इसके अलावा विजयवर्गीय ने साहू समाज के लोगों से कहा कि मैंने महापौर रहते हुए 10 मिनट में साहू समाज की धर्मशाला मंजूर कर दी थी. मेरे काम से सब परिचित है. हमने सिर्फ विकास किया है. दिग्विजय सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मैं महापौर था, उस समय शहर के विकास के लिए मैं उनसे लड़ जाता था. क्षेत्र 1 को पांच साल में विकास में नंबर 1 बनाऊंगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को बागियों और विरोध का डर, क्या आने वाले दिनों में इन सीटों पर बदलेगा प्रत्याशियों का नाम?

कमलनाथ ने दिया कांग्रेस का परिचय

कमलनाथ द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने का बयान देने के मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इससे कांग्रेस का अच्छा परिचय कमलनाथ ने जनता को दिया है कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति क्या है. कमलनाथ लड़ कर रहे हैं, टिकट बांट रहे हैं, कपड़े फाड़ने का दिग्विजय सिंह का बोल रहे हैं. इसका मतलब समझ सकते है कि कितने गैर जवाबदार नेता वह कांग्रेस के हैं कि अपने साथी के कपड़े फाड़ने का बोल रहे हैं.

    follow google news