BJP की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय के नाम ने चौंकाया, क्या कट जाएगा बेटे का टिकट?

MP Election 2023: भाजपा ने दूसरी लिस्ट (BJp Second List) में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) का है. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर -1 विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होंगे. टिकट मिलने पर विजयवर्गीय ने कहा कि वे खुद भी अपने […]

BJP Second List, MP Election 2023, mp news, madhya pradesh, bjp, MP Politics, indore
BJP Second List, MP Election 2023, mp news, madhya pradesh, bjp, MP Politics, indore

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

follow google news

MP Election 2023: भाजपा ने दूसरी लिस्ट (BJp Second List) में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) का है. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर -1 विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होंगे. टिकट मिलने पर विजयवर्गीय ने कहा कि वे खुद भी अपने टिकट फाइनल होने पर आश्चर्यचकित हैं. उनसे पार्टी ने कहा था कि कुछ काम देंगे, मना नहीं कर सकते. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayavargiya) का टिकट कटने वाला है?

Read more!

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर -1 विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होंगे. इंदौर -3 से उनके बेटे आकाश अभी बीजेपी विधायक हैं. सवाल उठता है कि इस बार बीजेपी पिता पुत्र को साथ-साथ टिकट देगी या फिर बेटे आकाश का टिकट कटेगा? इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: MP Politics: BJP में फिर बगावत, अब इस नेता ने नाराज होकर छोड़ी पार्टी, सामने आई ये वजह

टिकट मिलने पर विजयवर्गीय भी हैरान

बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के सामने आने से पार्टी की रणनीति सामने आयी है. भाजपा (BJP) किसी भी सीट पर रिस्क नहीं लेना चाहती है, यही वजह है कि कई केंद्रीय नेताओं को टिकट दिया गया है, जिससे वे खुद हैरान हैं. टिकट (Ticket) मिलने पर विजयवर्गीय ने कहा कि वे भी अपने टिकट फाइनल होने पर आश्चर्यचकित हैं, वहीं पार्टी द्वारा उन्हें फिर से जिम्मेदारी देना उनके लिए गर्व की बात है. कैलश विजयवर्गीय ने कहा, ‘ मैं कोशिश करूंगा कि पार्टी की अपेक्षा को पूरा कर पाऊं. अब तक कांग्रेस (Congress) ने एक नैरेटिव सेट किया था कि वह जीत रहें हैं, लेकिन आज से यह नैरेटिव टूट गया है.’ उन्होंने कहा कि वे चुनाव नही लड़ते, उनके कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट आते ही पहला इस्तीफा, सीधी से इस बड़े नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

बेटे का राजनीतिक अहित न हो

कैलाश विजयरवर्गीय को टिकट मिलने से इंदौर- 3 से मौजूद विधायक आकाश विजयवर्गीय के टिकट पर संशय बरकरार है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2-3 दिन से मेरे मन में विचार चल रहा था कि मैं चुनाव क्यों लडू़ं? एक पिता की हैसियत से यह सोच रहा था कि मेरे कारण बेटे का राजनीतिक अहित न हो, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरी है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आकाश ने अपनी जगह खुद बनाई है. विजयवर्गीय ने बेटे को लेकर यह भी कहा कि राजनीति में जो सही दिशा में चलना सीख लेता है तो फिर भाजपा संगठन कभी भी उसे दौड़ा देता है.

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 3 उम्मीदवारों पर BJP ने जताया भरोसा, जानें दिग्विजय के बेटे को कौन देगा चुनौती?

कर दिया बड़ा दावा

उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दावा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने दिग्गजों को मैदान में उतारा गया है. विजयवर्गीय ने कहा कि एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के अलावा मैं प्रदेश की अन्य सीटों पर भी ध्यान दूंगा.

इंदौर-1 का सियासी गणित

कैलाश विजयवर्गीय पहली बार इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. संजय शुक्ला 2018 के विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 से जीतकर पहली बार विधायक बने थे. इस बार भी कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की रेस में संजय शुक्ला शामिल हैं. संजय शुक्ला ने बीजेपी नेता सुदर्शन गुप्ता को 8163 वोटों से चुनाव में हराया था.

ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ को चुनौती दे पाएंगे BJP के विवेक बंटी साहू? जानें छिंदवाड़ा का सियासी गणित

    follow google news