Mohan Yadav government: मध्यप्रदेश में कम होती नौकरियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके मोहन यादव सरकार पर इंवेटबाजी करने के आरोप भी लगाए हैं. कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में कहा है कि 'मध्य प्रदेश और पूरे देश में नौकरियों में कमी आ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के आंकड़ों के मुताबिक़ वर्ष 2023-24 में देश में सात लाख नौकरियां कम हुई है और मध्यप्रदेश में 29 हज़ार नौकरी कम हुई है.'
ADVERTISEMENT
कमलनाथ अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि 'यह अत्यंत चिंताजनक मामला है. प्रदेश में पहले ही बेरोजगारों की बड़ी संख्या है, जो कभी पटवारी भर्ती घोटाले, तो कभी नर्सिंग घोटाले, तो कभी व्यापम घोटाले, तो कभी आरक्षक भर्ती घोटाले से परेशान हैं. अब आंकड़े बता रहे हैं कि निजी क्षेत्र में भी नौकरी घटती जा रही हैं'.
कमलनाथ कहते हैं कि सवाल यह है कि 'अगर सरकार न तो सार्वजनिक क्षेत्र में और न ही निजी क्षेत्र में नौकरी उपलब्ध करा रही है तो आख़िर नौकरियों को लेकर उसकी नीति क्या है? कमलनाथ डिमांड करते हैं कि सरकार को नौकरियों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए'.
सरकार की भर्ती प्रक्रिया भी संंदिग्ध- कमलनाथ
कमलनाथ लिखते हैं कि 'यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ़ नौकरियां घट रही है, रोज़गार के अवसर कम हो रहे हैं और सरकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह संदिग्ध होती जा रही है तो दूसरी तरफ़ प्रदेश सरकार सिर्फ़ इवेंटबाज़ी में व्यस्त है और कपोल कल्पित वादे करने में जुटी हुई है.प्रदेश का नौजवान इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा और कांग्रेस पार्टी हर क़दम पर नौजवानों के साथ खड़ी है'. कमलनाथ की इस पोस्ट को लेकर सरकार ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है.
ये भी पढ़ें- MP: रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को CM मोहन यादव का एक और बड़ा तोहफा! आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए भी खुशखबरी
ADVERTISEMENT