पैर धुलने वाले वीडियो पर कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, बोले- 18 साल का पाप नहीं धुलेगा

Sidhi Viral Video News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीधी के पेशाब कांड को लेकर बीजेपी और शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, सीधी की घटना ने पूरे देश में मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है. आदिवासी समाज जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है. उनके खिलाफ अपराध की कई जिलों से सूचनाएं पिछले […]

Kamal nath target on cm shivraj, sidhi viral video, mp news
Kamal nath target on cm shivraj, sidhi viral video, mp news

इज़हार हसन खान

06 Jul 2023 (अपडेटेड: 06 Jul 2023, 11:47 AM)

follow google news

Sidhi Viral Video News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीधी के पेशाब कांड को लेकर बीजेपी और शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, सीधी की घटना ने पूरे देश में मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है. आदिवासी समाज जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है. उनके खिलाफ अपराध की कई जिलों से सूचनाएं पिछले महीने में उजागर हुई हैं, जिससे कहीं जिंदा गाड़ देना, कहीं गाड़ी पर बांधकर घसीटना शामिल है. केवल 10 फीसदी घटनाएं सामने आती हैं, ये न्याय है, हमारे आदिवासियों के साथ. शिवराज सिंह जी इतनी नाटक नौटंकी अब चलने वाली नहीं है.’

Read more!

कमलनाथ छिंदवाड़ा में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा- “शिवराज सिंह जी सोचते हैं कि आदिवासी समाज उन्हें माफ कर देगा, लेकिन समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा, ये तो एक घटना है मैं कह रहा हूं कि 10 फीसदी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, ये चाहे अब जितना पैर धुल लें, जितने भी कैमरा सामने रख लें, लेकिन समाज उन्हें माफ नहीं करने वाला है.” बता दें कि सीएम शिवराज ने गुरुवार को सुबह पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धुले और उसका वीडियो वायरल हो गया. इस पर कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

शिवराज जी सच्चे मन से करते थे कैमरा नहीं बुलाते: कमलनाथ
पूर्व सीएम ने कहा- ‘मध्य प्रदेश में 18 साल बाद ये कानून व्यवस्था है. ये न्याय है हमारे दलित भाइयों और आदिवासियों भाईयों के साथ. शिवराज जी अपने 18 साल का पाप धोने की कोशिश आदिवासी युवक के पैर धोकर भले करें, लेकिन पाप नहींं धुलने वाला. अगर शिवराज जी सच्चे मन से करते तो कैमरा नहीं बुलाते. अब उनकी कैमरे की नौटंकी ज्यादा नहीं चलने वाली है.’

सीधी जिले में जो घटना हुई है उसने मध्यप्रदेश को पूरे देश में कलंकित किया है। ये घटना बताती है कि आदिवासी समाज जो मध्यप्रदेश में सबसे अधिक हैं उनके क्या हालात हैं. मुख्यमंत्री को सिर्फ कैमरे से मतलब था. नाटक नौटंकी कर रही है बीजेपी. सब साफ हो चुका है आरोपी किस से जुड़ा हुआ. यही समिति बनाएंगे और क्लीन चिट भी दे देंगे.

ये भी पढ़ें: सीधी कांड के पीड़ित दशमत रावत के CM शिवराज ने धोए पैर, मांगी माफी, कहा- मन द्रवित है…

    follow google news