कमलनाथ ने नरेंद्र तोमर के बेटे के VIDEO पर कहा- BJP को माफ नहीं करेगी मध्य प्रदेश की जनता

मध्य प्रदेश में मतदान से पहले जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के एक के बाद एक आए तीन वायरल वीडियो की. बुधवार को आए ताजा वीडियो में वह व्यक्ति खुलकर सामने आ गया है.

Kamalnath, Kamal Nath News, Kamal Nath's Facebook account hacked,

Kamalnath, Kamal Nath News, Kamal Nath's Facebook account hacked,

एमपी तक

15 Nov 2023 (अपडेटेड: 15 Nov 2023, 09:14 AM)

follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में मतदान से पहले जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के एक के बाद एक आए तीन वायरल वीडियो की. बुधवार को आए ताजा वीडियो में वह व्यक्ति खुलकर सामने आ गया है, जो तोमर के बेटे से पहले दो वीडियो में 100 और 500 करोड़ के लेन-देन की बात कर रहा है. व्यक्ति ने तीसरे वीडियो में साफ किया कि पहले दोनों वीडियो सही थे और चाहे तो उसकी जांच करा लें. अब इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ मंत्री और उनके बेटे पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर की पोस्ट में सवाल पूछा- ‘मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित.’

Read more!

कमलनाथ ने कहा- “केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं. कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है. इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है.”

मामला व्यक्ति और पार्टी से ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है: कमलनाथ

“यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है. इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए. ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा. मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा.”

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और VIDEO हो रहा वायरल, इस बार 500 करोड़ के डील की हो रही बात

भूपेश बघेल ने पूछा- कौन सी एजेंसी जांच करेगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधते हुए पूछा कि उस वीडियो की जांच कब शुरू की जाएगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे को कथित तौर पर कुछ वित्तीय लेनदेन पर चर्चा करते सुना जा सकता है. बघेल ने एक्स पर एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया, जिसने खुद को कनाडा का निवासी बताया और दावा किया कि वह वही था जो पहले के वीडियो में तोमर के बेटे के साथ वित्तीय लेनदेन पर चर्चा कर रहा था.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ताेमर के बेटे का VIDEO वायरल करने वाला शख्स आया सामने, कर दिया बड़ा खुलासा

“10,000 करोड़ रुपये का खेल? आपकी (स्पष्ट रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए) एजेंसी ने एक अपुष्ट वीडियो और एक ड्राइवर के बयान के आधार पर मेरे खिलाफ सैकड़ों करोड़ रुपये (घोटाले) के आरोप लगाए। अब ये भी चेक करो. कौन सी एजेंसी करेगी जांच? कब होगी छापेमारी? मीडिया में घंटे भर के कार्यक्रम कब होंगे, ”बघेल ने पूछा. बघेल ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के करोड़ों रुपये के लेनदेन के वायरल वीडियो मामले में एक नया खुलासा हुआ है.

दिग्विजय सिंह बचाव करते नजर आए

दिग्विजय सिंह का कहना है कि मुद्दा ये नहीं है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. सवाल ये हैं कि इनको कौन वायरल करा रहा है. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि यह सामने आना चाहिए कि इन वीडियो को वायरल कराने के पीछे कौन सी राजनीतिक शक्तियां काम कर रही हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके अनुसार ये काम कहीं न कहीं भाजपा के अंदर बैठे नरेंद्र सिंह तोमर के विरोधियों का हो सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp