क्या कांग्रेस में तय है CM फेस? कमलनाथ के जवाब ने चौंकाया, जानें क्या बोले?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के साथ ही एक बार फिर CM फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कमलनाथ ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी उम्मीद पत्रकारों को भी नहीं थी. आज (16 अक्टूबर) को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

Congress sure to face CM MP elections Kamal Nath
Congress sure to face CM MP elections Kamal Nath

एमपी तक

16 Oct 2023 (अपडेटेड: 16 Oct 2023, 12:26 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के साथ ही एक बार फिर CM फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कमलनाथ ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी उम्मीद पत्रकारों को भी नहीं थी. आज (16 अक्टूबर) को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें जब उनसे कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी पार्टी की बात करने के बजाए इस सवाल को बीजेपी की तरफ उछालते हुए कहा- यह सवाल बीजेपी से पूछिए, वह क्यों शिवराज जी को सीएम फेस घोषित नहीं कर रही है.

Read more!

इससे क्या यह माना जाए तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सीएम फेस तय है, क्योंकि कमलनाथ ने खुद को सीएम फेस नहीं बताया और पार्टी ने सीएम फेस बनाया है या नहीं, इस पर भी चुप्पी साध गए. उन्होंने कहा, ‘यह सवाल भाजपा से पूछिए कि वह सीएम फेस शिवराज जी को सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर रहे हैं? इससे क्या यह माना जाए कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सीएम फेस तय है और वह हैं कमलनाथ. यह संदेश पार्टी के अंदर भी है और इसका असर पार्टी की पहली सूची जारी करने भी साफ देखा जा सकता है.

CM शिवराज के फेस को लेकर पार्टी में संशय!

वहीं भाजपा में सीएम शिवराज के मुख्यमंत्री होने के बावजूद कम फेस तय नहीं है. इसका इशारा गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर कर चुके हैं. उन्होंने सीएम फेस के सवाल पर कहा था की बीजेपी किसी फेस पर चुनाव नहीं लड़ती है. यह चुनाव के बाद ही तय होगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा? जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो फिर उन्होंने सवाल बीजेपी की तरफ उछालते हुए कहा कि मेरा साफ प्रश्न है कि शिवराज को बीजेपी सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर देती?

ये भी पढ़ें: MP की एक सीट ऐसी भी, जहां कुर्सी के लिए चाचा-भतीजे के बीच कांटे की लड़ाई, जानें पूरा गणित

छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- न डर न शौक

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने का न शौक है और ना ही डर. सबने कहा लड़िए तो मैं चुनाव लड़ रहा हूं. बता दें कि उनके खिलाफ छिंदवाड़ा से बंटी साहू चुनाव मैदान में हैं. इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा- बंटी इतिहास पता करिए, वह क्या आइटम है पता लग जाएगा.

टिकट उसे ही, जिसके साथ कांग्रेस का संगठन

प्रदेश में चल रहे दलबदल को लेकर कमलनाथ ने कहा “कई ऐसे दिग्गज और बड़े नाम शामिल हैं जो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं. लेकिन जिनके साथ हमारा संगठन नहीं है हम उनको किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं कर सकते हैं. कोई हेलीकाप्टर से आए और कांग्रेस में शामिल होकर टिकट की मांग करे तो ये संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें:  कौन हैं विक्रम मस्ताल, जिन्हें कांग्रेस ने दिया टिकट तो विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे?

मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव: कमलनाथ

कमलनाथ बोले- हमने 144 सीटों की घोषणा कर दी है. 65 उम्मीदवार 50 उम्र से कम और 19 महिलाएं हैं. 4 हजार से अधिक दावेदार थे. सभी कहते हैं कि में जीतने वाला हूं. किसको-किसको टिकट देता. अगली लिस्ट पर कमलनाथ ने कहा- अगले 2-3 दिन में बाकी सीट घोषित कर दी जाएंगी. कमलनाथ ने कहा- 45 साल के जीवन में कभी ऐसे चुनाव का सामना नहीं किया. यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. आज के मतदाता और पहले के मतदाता में बहुत अंतर है. जनता बहुत समझदार है.

    follow google news