कांग्रेस छोड़कर जाने के सवाल पर कमलनाथ का चौंकाने वाला जवाब, बोले- कोई बंधा हुआ नहीं

सियासत में कब कौन पाला बदल ले, ये तय नहीं होता है. चर्चा चल रही है कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस बीच कमलनाथ ने पार्टी छोड़कर जाने की अटकलों पर चौंकाने वाला बयान दिया है.

Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran

पवन शर्मा

03 Feb 2024 (अपडेटेड: 03 Feb 2024, 06:53 AM)

follow google news

MP Politics News: सियासत में कब कौन पाला बदल ले, ये तय नहीं होता है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है. इस बीच सियासी गलियारों में लंबे समय से चर्चा चल रही है कि विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कमलनाथ (Kamalnath) कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस बीच कमलनाथ ने पार्टी छोड़कर जाने की अटकलों पर चौंकाने वाला बयान दिया है. कमलनाथ के इस बयान से सब हैरान हैं…

Read more!

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ 4 दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे हैं. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब दिये. आइए जानते हैं कि कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर क्या कहा…?

कोई बंधा हुआ नहीं है

कमलनाथ से जब राजनेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सब स्वतंत्र हैं, पार्टी से कोई बंधा हुआ नहीं है.
बता दें कि लंबे समय से कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के एक बयान के बाद कमलनाथ के पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. अब कमलनाथ के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

देखें वीडियो…

Loading the player...

कमलनाथ या नकुलनाथ?

हालांकि, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ये सब अफवाहें चलती रहती हैं. पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया कि प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि दिग्गजों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारेंगे, तो आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ? इस पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये पार्टी तय करेगी अभी तय नहीं है. सबसे चर्चाएं हो रही हैं, जो जीतता है उसे पार्टी उतारेगी.

देखें वीडियो..

Loading the player...

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने फिर की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! नरोत्तम मिश्रा के दामाद को CMO में मिली जगह

    follow google news