MP Cabinet expansion: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) से पहले मंत्रिममंडल का विस्तार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शिवराज कैबिनेट में 4 नए मंत्री शामिल होने जा रहे हैं, जो आज सुबह 9 बजे के करीब राजभवन में शपथ लेंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने शिवराज सरकार (shivraj Singh Chauhan) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा (BJ) पूरा मंत्रिमंडल बदल दे तो भी हार निश्चित है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश कैबिनेट में इस समय 4 पॉर्टफोलियों रिक्त हैं, जिन पर बीजेपी 4 नए मंत्रियों की एंट्री करा सकती है. माना जा रहा है कि चुनाव के चंद दिनों पहले कैबिनेट विस्तार करना बीजेपी की असंतुष्टों को खुश करने की रणनीति है. पिछले 3 दिनों से नए मंत्रियों के संभावित नामों की चर्चाएं हो रही हैं. जिन नेताओं के मंत्री बनने की संभावना है, वे सभी अपने-अपने समर्थकों के साथ भोपाल में डेरा डाले हुए हैं.
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कसा तंज
पीसीसी चीफ और पूर्व मख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट (tweet) करते हुए शिवराज सरकार (CM Shivraj) के कैबिनेट विस्तार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है. ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है.”
मंत्री पद की रेस में शामिल नेता
आपको बता दें कि बालाघाट से आने वाले गौरीशंकर बिसेन और रीवा से आने वाले राजेंद्र शुक्ल का नाम मंत्रि पद की दौड़ में शामिल है. अन्य जिन नामों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से चली है, वे हैं जालम सिंह पटेल और टीकमगढ जिले के खरगापुर विधानसभा से विधायक राहुल सिंह लोधी. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक विधानसभा चुनावों से ऐन पहले मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion) भाजपा की रणनीति है.
ये भी पढ़ें: BJP जिला अध्यक्ष के लेटर पेड पर मिली अधिकारियों के नाम की ‘सीक्रेट लिस्ट’, कांग्रेस के वायरल करने पर मचा बवाल
ADVERTISEMENT